कमल मित्तल

मुज़फ़्फ़रनगर/सिसौली। आठवीं अन्तर्राष्ट्रीय किसान कान्फ्रेंस बुगोटा (कोलंबिया) का कल 07 दिसंबर को विधिवत् समापन हुआ। अन्तर्राष्ट्रीय किसान संगठन ला-विया कम्पेसिना द्वारा आयोजित आठवें अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में किसान मसीहा दिवंगत चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की पोत्रवधू श्री मति सोनू टिकैत को बोलीविया देश की प्रधानमंत्री मारिया नेला प्राडा ने सम्मानित किया।
अंतर्राष्ट्रीय किसान कॉन्फ्रेंस में भारतीय किसान यूनियन का
प्रतिनिधिमंडल चौ युद्धवीर सिंह के नेतृत्व में गया था। जिसमे किसान नेता चौधरी गौरव टिकैत की पत्नी श्रीमती सोनू सिंह टिकैत , ममता चौधरी, प्राची चौधरी, मनीषा चौधरी , धर्मवीर सिंह खोखर, सत्यव्रत सहरावत एवं प्रवीण मलिक आदि शामिल रहे।
अंतर्राष्ट्रीय किस कॉन्फ्रेंस में 88 देश के 181 किसान संगठनो ने भाग लिया। जिसका 7 दिसंबर को विधिवत समापन हुआ।
जिसमें निम्न मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा हुई।
जिसमे खेती में पीढ़ीगत नवीनीकरण का संकट, जलवायु परिवर्तन और कृषि पारिस्थितिकी
,खेती में डिजिटल प्रोद्योगिकियों का आलोचनात्मक विश्लेषण
, युवा दृष्टिकोण से अंडरोप कार्यान्वयन आदि विषय शामिल रहे।
अनेकों देशों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा इन विषयों पर सामूहिक चर्चा ,खाद संपर्भूता के अनुभवों पर चर्चा एवं उदाहरण, महत्वपूर्ण मुद्दे , चुनौतियाँ , अन्य विकल्प इत्यादि मुद्दे प्रमुख रहे ।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *