मुज़फ़्फ़रनगर।केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान के पारिवारिक मित्र डॉक्टर नवीन कुहाड़ की माता जी शकुंतला चौधरी का 81 वर्ष की उम्र में बीमारी के चलते आज बुधवार शाम निधन हो गया,उनका शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया उनके बड़े पुत्र कैप्टन प्रवीण चौधरी ने ने उन्हें मुखाग्नि दी.
देर शाम नई मंडी भोपा रोड के श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया, इस दौरान डॉक्टर विवेक बालियान, ब्लॉक प्रमुख चरथावल अक्षय पुंडीर,जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर विपिन त्यागी, जिला पंचायत सदस्य विजय ,चौधरी, भाजपा नेता अमित राठी,मोनू प्रधान,अनुज त्यागी राजसत्ता पोस्ट, अभिषेक तोमर, भाजपा नेता राजीव गर्ग, हरेंद्र शर्मा ,श्री मोहन तायल, वरिष्ठ पत्रकार बिनेश पवार News 18,रविन्द्र बबलू,विराज तोमर सहित हजारों की संख्या में लोगों ने अंतिम विदाई दी!!
" "" "" "" "" "