मुजफ्फरनगर। बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा पुरकाजी विधानसभा के किरण फार्म हाउस पर “नारी शक्ति वंदन अधिनियम” सम्मेलन लिया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मंजू दिलेर , जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात सभी के द्वारा वंदे मातरम् का गान किया गया।
जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी ने नारी शक्ति बंधन अधिनियम बिल पारित होने पर मान्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया और इस बिल के द्वारा किस तरह महिलाओं को प्राथमिकता दी गई और महिला सशक्तिकरण किया गया इस बात को प्रत्येक महिलाओं तक पहुंचाने सभी महिलाओं से आह्वान किया।
मुख्य अतिथि मंजू दिलेर ने बताया कि 02 से 12 अक्टूबर तक बूथ यात्रा निकलनी है,जिसके लिए मंडल स्तर पर समन्वय करना है,और कम से कम 50 महिलाओं का समूह भाजपा का पटका लगाकर चलना है और गांव गांव, गली गली भ्रमण करके सभी महिलाओं को नारी शक्ति वंदन अधिनियम का विषय बताना हैं और किस प्रकार माननीय प्रधानमंत्री जी ने महिला केंद्रित योजना से शुरू करके संसद में 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को दिया है और 12 अक्टूबर को राजमाता सिंधिया जी की जयंती पर 10 वरिष्ठ महिलाओं को सम्मानित करना है ।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने की भागीदारी
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता सैनी , जिला महामंत्री सुषमा पुंडीर , जिला मंत्री रेणु गर्ग ,विधानसभा समन्वयक डॉक्टर सरोजनी अग्रवाल , कविता चौधरी , विधानसभा संयोजक अंजली चौधरी , विधानसभा प्रभारी सुनीता मलिक ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आंचल तोमर ,ब्लॉक प्रमुख मालती रानी ,शरद शर्मा , अमित चौधरी , हरीश अहलावत ,सुधीर खटीक ,अमित रावल ,रक्षित नामदेव ,रविकत प्रधान ,श्याम रहेजा , बॉबी सिंह ,बबली राणा ,मंडल अध्यक्ष संगीता पवार , सुबलेश ,गायत्री आदि सैकड़ों की संख्या में भाजपा महिला कार्यकताये उपस्थित रहे।
" "" "" "" "" "