मुज़फ्फरनगर।राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति के तत्वाधान मे रुड़की रोड स्थित गुलशन पैलेस मे अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया इस मौके पर सम्राट मिहिर भोज ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव कैप्टन कुलदीप चौहान ने कहां कि समाज को राजनीति में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए तभी वह अपना तथा अपने समाज का विकास कर सकता है

नरेंद्र पवार ने कहा कि जब तक कोई समाज संगठित नहीं होता तब तक उस समाज का अस्तित्व ही नहीं होता देशराज चौहान ने कहा किस शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो पियेगा वही दहाड़ेगा गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति रविंद्र भाटी ने अपने समाज के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब जरूरत है कश्मीर से कन्याकुमारी तक एकजुट होने की, क्योंकि गुर्जर समाज के इतिहास और अधिकारों पर अतिक्रमण हो रहा है, उन्हें खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है, जो सबसे ज्यादा राष्ट्रभक्त, देशभक्त कौम रही है उसे अपने अधिकारो के लिए जागरूक रहना चाहिए।समाज के युवाओ ने कार्यक्रम मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर इंछाराम ने की तथा संचालन डॉ नितिन कुमार सिंह द्वारा किया गया इस मौके पर नरेंद्र पवार ,देशराज चौहान ,अंजेश गुर्जर ,बॉबी चौहान , सतबीर प्रधान , अरविन्द प्रधान , हिमांशु तोमर, अभिनव नागर ,निर्भय गुर्जर जी, अंकित नागर, दीपक विजयपुरा पंकज कुमार, विनीत गुर्जर, राज सिँह, उमेद गुर्जर, दीपक नूरनगर, शुभम गुर्जर,अरुण मीरगपुर, प्रवेश गुर्जर, अक्षय गुर्जर, मोहित ताजपुर,सैकड़ो युवा उपस्थित रहे।।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *