संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मान सपा की पहचान- ज़िया चौधरी
मुज़फ्फरनगर
सपा अल्पसंख्यक सभा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला कुरैशी के स्वागत व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार जताने के लिए सपा कार्यालय महावीर चौक पर आभार सभा आयोजित की गई जिसमें सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।
सभा की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी व संचालन सपा जिला महासचिव गोल्डी अहलावत द्वारा किया गया।
सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने कहा कि राजनीति में जनता की सेवा व संघर्ष करने वाले हर जाति वर्ग के कार्यकर्ताओं को सम्मान देना सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव व सपा की पहचान है। जिसका उदाहरण अब्दुल्ला कुरैशी जैसे अनेक कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा कि भाजपा वोट हड़पने के लिए युवाओ के भविष्य को चौपट करते हुए दंगो में उनका इस्तेमाल कर रही है। युवाओ को भाजपा के नफरत एजेंडे से सावधान होकर देश के सौहार्द को मजबूत करने के लिए तुरन्त मोर्चा सम्भालना चाहिए।
सपा राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकारे पूरी तरह फेल हो गयी है इसलिए 2024 में वह विपक्ष के इंडिया गठबंधन से घबराई भाजपा जनता को गुमराह करने के लिए जगह जगह माहौल खराब कर देश के साम्प्रदायिक सौहार्द को तोड़ना चाहती है लेकिन युवा व सभी जाति वर्ग की एकता की ताकत भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी।
पूर्व सांसद कादिर राणा ने अपने सम्बोधन में नई जिम्मेदारी मिलने पर अब्दुल्ला कुरैशी को बधाई देते हुए कहा कि देश मे जैसे हालात है उसमें सभी वर्गों के युवाओं बुजुर्गो को आपसी भाईचारे को मजबूत करने की जिम्मेदारी सबसे पहले उठानी होगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा आपसी भाईचारे की मजबूती को देश की मजबूती मानती है। पूर्व सांसद कादिर राणा ने सपा कार्यकर्ताओं से जनता की जनसमस्याओं के लिए संघर्ष का आह्वान किया।
नवमनोनित सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला कुरैशी ने सभा मे पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार जताते हुए कहा कि पहले से संघर्ष के पथ पर हूँ अब नई जिम्मेदारी पर खरा उतरने व जनता की समस्याओं को उठाने के लिये संघर्ष से पीछे नही हटूंगा।
सभा को सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी,चौधरी इलम सिंह गुर्जर,पूर्व प्रत्याशी राकेश शर्मा,सपा नेता सोमपाल सिंह भाटी,पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन,सपा नेता साजिद हसन, शौकत अंसारी,असद पाशा, शमशेर मलिक,पवन बंसल,मा खुर्शीद,मास्टर अल्ताफ,राशिद मलिक, फिरोज अंसारी, सत्यदेव शर्मा,सैयद नोशाद अली,जावेद आढ़ती आदि ने सम्बोधित किया।
सभा मे मुख्यरूप से सपा महानगर महासचिव सलीम मलिक,हारून सिद्दीकी, रोहन त्यागी,हारून खान,हाजी आशु मलिक, हसन अली खां, बिल्लू अंसारी,हसीब राणा,अरशद मलिक, सुलेमान मलिक,अरशद खान,बाबर अंसारी, नदीम मलिक, मारूफ एडवोकेट,डॉ गौतम यादव,राशिद जैदी, अलीशेर अंसारी, नवाब इम्तियाज,सतीश यादव, दिनेश कुमार मौर्य,दीपक कुमार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।