नूंह हिंसा पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बड़ा बयान
अनुज त्यागी
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नूंह में हुई दुर्घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी वजह से 2 होमगार्ड के जवान और 4 आम नागरिकों की मौत हुई है। कई घायलों को नल्हड़ और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा पुलिस की 30 और 20 पैरामिलिट्री फोर्स की यूनिट केंद्र से मिल चुकी हैं; 14 युनिट नूंह, 3 पलवल, 2 फरीदाबाद और एक गुरूग्राम में भेजी जा चुकी है। षड्यंत्रकारियों की लगातार पहचान की जा रही है और अभी तक कुल 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
CM मनोहर लाल ने कहा कि नूंह और आसपास के इलाके में फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोगों से शांति और भाईचारा बनाकर रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी या षड्यंत्रकारी को बख्शा नहीं जाएगा।।
" "" "" "" "" "