ओमैक्स फाउंडेशन ने रोटरी क्लब ऑफ़ दिल्ली लुट्येन्स के साथ इंद्रप्रस्थ हिंदू गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल चांदनी चौक, (जामा मस्जिद के पास) को 25 सिलाई मशीनें वितरित की। इस अनोखी पहल के साथ फाउंडेशन ने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। इसका उद्देश्य स्किल डेवलपमेंट को प्रोत्साहित करना और स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को आजीविका के अवसर प्रदान करना है। कार्यक्रम में ओमेक्स फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती सुषमा रोहतास गोयल समेत अनेक गणमान्य व बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए।
इस अवसर पर प्रसन्ता व्यक्त करते हुए और सभी का आभार प्रकट करते हुए ओमेक्स फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती सुषमा रोहतास गोयल ने कहा, “आज ओमेक्स फाउंडेशन के लिए गर्व की बात है कि हम रोटरी क्लब ऑफ़ दिल्ली लुट्येन्स के साथ मिलकर छात्राओं के लिए सिंगर वोकेशनल ट्रेनिंग की शुरुआत कर रहे हैं। हम इस अवसर को एक शुरुआत के रूप में देखते हैं क्यूंकि इसके माध्यम से इन छात्राओं को एक नयी कला में महारथ तो हासिल होगी ही बल्कि इनका भविष्य भी उज्ज्वल होगा। हमारा उद्देश्य है कि इन छात्राओं को हर कदम पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन दे सकें। आने वाले समय में भी ओमेक्स फाउंडेशन सभी कन्याओं को हर प्रकार का योगदान देने के लिए तत्पर रहेगी। ”
श्रीमती सुषमा रोहतास गोयल ने कार्यक्रम में घोषणा करते हुए कहा कि जैसे ही यह छात्राएं अपनी इस कला में महारथ हासिल कर लेंगी, वैसे ही ओमेक्स फाउंडेशन की तरफ से ओमैक्स चौक, चाँदनी चौक में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जीतने वाली छात्रा को 10,000 का नक़द पुरस्कार दिया जाएगा।
इस कार्यक्रम में ओमेक्स फाउंडेशन, रोटरी क्लब ऑफ़ दिल्ली लुट्येन्स, स्कूल मैनेजमेंट और स्थानीय गणमान्य प्रमुख हस्तियां उपस्थित थीं। सिलाई मशीनें छात्राओं के लिए एक मूल्यवान साधन होगा , जो उन्हें प्रैक्टिकल स्किल्स प्रदान करने में सहायक रहेगा। इस अनूठी पहल से एजुकेशन, स्किल डेवलपमेंट और सोशल इकनोमिक एम्पावरमेंट को बढ़ावा तो मिलेगा ही पर साथ ही साथ इससे इन छात्राओं को जीवन में सफलता पाने में बहुत मदद भी मिलेगी।

