Breaking

हिंदी और पंजाबी फिल्मों के एक्टर मंगल ढिल्लों का रविवार सुबह लुधियाना के एक कैंसर हॉस्पिटल में निधन हो गया. वे काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे और पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत सीरियस थी.

अपनी दबंग आवाज और बुलंद एक्टिंग के लिए मशहूर फिल्म अभिनेता मंगल सिंह ढिल्लों कैंसर से ज्यादा नहीं लड़ पाए और 48 वर्ष (उम्र सही नही मालूम)की आयु में उनका निधन हो गया।

मंगल ढिल्लों दूरदर्शन पर आए विश्वप्रसिद्ध धारावाहिक बुनियाद में लुभाया राम बनकर अपनी पहचान बनाने में सफल रहे थे।

उसके बाद उन्होंने कई दर्जन धारावाहिक में काम किया और फिर कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आए।
उन्होंने खलनायक की भूमिका भी निभाई तो वकील की भूमिका में भी जचे।
किसान नेता सरदार वीएम सिंह को अपना आदर्श मानने वाले मंगल ढिल्लों उनके मंच पर अक्सर दिखाई देते थे।

मुज़फ्फरनगर से भी रहा उनका रिश्ता

वह मुजफ्फरनगर में भी कई बार हरियावनी फिल्मो के प्रसिद्ध अभिनेता विकास बालियान के आवास पर आए।उन्होंने विकास बालियान को अपने साथ काम करने के लिए दिया था ऑफर.
उनके एक अभिनय ने तो जिसमें वह डायरेक्टर भी थे राइटर भी थे एक्टर भी थे अकेले ही ऐसा समा बांधा के उसकी तारीफ हर जगह सुनाई दी।

फाइल फोटो-हरियाणवी फिल्मों के अभिनेता विकास बालियान के साथ मंगल सिंह ढिल्लों

वह वास्तव में बहुत शानदार व्यक्ति थे लखीमपुर खीरी में सिस्टम की कमजोरी के चलते अपनी ही जमीन के लिए वे लड़ रहे थे।

उन्होंने उस मामले में विकास बालियान से भी कई बार मदद मांगी और बाद में थक हार कर यही कहा कि हिंदुस्तान का सिस्टम सुधरने में अभी बहुत समय लगेगा यहां की न्याय प्रणाली बहुत फिसड्डी कमजोर और रिश्वतखोरी से ग्रसित है।

मंगल ढिल्लों कई फिल्मों में किया था काम

बता दें कि मंगल ढिल्लन ने खून भरी मांग, जख्मी औरत, दयावान, भ्रष्टाचार, अकेला, विश्वात्मा, अम्बा, अकेला , जिंदगी एक जुआ, दलाल, साहिबान, जैसी कई फिल्मों में काम किया और अपनी एक अलग पहचाई बनाई थी.

मंगल ढिल्लों के सीरियल्स और फिल्में

मंगल ढिल्लों को छोटे पर्दे पर ‘बुनियाद’ सीरियल से पॉपुलैरिटी मिली थी। वह ‘जुनून’, ‘द ग्रेट मराठा’, ‘घुटन’, ‘मौलाना आजाद’, ‘परम वीर चक्र’ जैसे शोज में काम किया। वह बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आए। वह ‘खून भरी मांग’, ‘जख्मी औरत’, ‘दयावान’, ‘दलाल’, ‘जिंदगी एक जुआं’ जैसी कई फिल्मों में दिखाई दिए। एक्टिंग के अलावा मंगल ने बतौर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और लेखक भी इंडस्ट्री में काम किया। उनकी ‘एमडी एंड कंपनी’ नाम से प्रोडक्शन कंपनी थी, जहां कई पंजाबी फिल्मों का निर्माण किया गया।

मंगल ढिल्लों का देहांत बहुत कम आयु में हुआ ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *