Breaking
आज अमेरिका भी राहुल गांधी की बातों पर इसी प्रकार हंस रहा है, क्योंकि जो अमेरिका पीएम मोदी का आटोग्राफ मांग रहा है, वहां जाकर राहुल गांधी उनकी छवि को धूमिल करने का काम कर रहे हैं-केशव प्रसाद मौर्य

मुजफ्फरनगर दिनांक 03 जून 2023 को गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर उप मुख्यमंत्री उ०प्र० केशव प्रसाद मोर्य ने पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियो एवं कार्यकर्ताओ के साथ बैठक में उपस्थित रहें। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री विनीत कात्यायन द्वारा किया गया।
सर्व प्रथम मंचासीन पदाधिकारियो द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।


तत्पश्चात उन्होने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ के साथ उडीसा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना में हताहत हुए लोगो की आत्मा की शान्ति के लिए 2 मिनट के लिए मौन रखा तथा शोक संतप्त परिजना के प्रति संवेदना व्यक्त की एवं घायलो के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
उन्होने कहा कि अगर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ राहुल गांधी बोलेंगे तो देश तो उन पर हंसेगा है, दुनिया में भी वो हंसी के पात्र बनेंगे। आज अमेरिका भी राहुल गांधी की बातों पर इसी प्रकार हंस रहा है, क्योंकि जो अमेरिका पीएम मोदी का आटोग्राफ मांग रहा है, वहां जाकर राहुल गांधी उनकी छवि को धूमिल करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने इसकी निंदा करते हुए कहा कि विपक्ष के हर कदम को जनता भली प्रकार ‘समझ रही है। आज मोदी के खिलाफ विरोधी इसलिए एक मंच पर आ रहे हैं ताकि उनके भ्रष्टाचार पर पर्दा पड़ा रहे। पहले लंदन और आजकल अमेरिका में भारत के विरोध में भाजपा के विरोध में और मैं कहूं कि भारत के सबसे लोकप्रिय और जनप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व के विरोध में कुछ लोग सत्ता वियोग का प्रलाप कर कर रहे हैं, में आज मुजफ्फरनगर की इस धरती से ऐसे सभी लोगों की गंभीर निंदा और आलोचना करता हूं, ऐसे लोगों से मैं यह कहना चाहता हूं वो सरकार की कमियाँ को अपने देश में रहकर . उजागर डिप्टी सीएम ने कहा कि भारत लोकतांत्रिक मूल्यों वाला देश है, लोकतंत्र ने सभी को अपनी बात कहने की आजादी दी है।

सत्ता में रहने वाले लोग अपनी उपलब्धियों को जनता के बीच बताते हैं, तो इसी प्रकार विपक्ष की भी जिम्मेदारी है कि सरकार ने सत्ता ने जो कुछ गलत किया है, उसको लेकर जनता के बीच अपने देश में जो भी कहना है कहें, लेकिन जब हम किसी अन्य देश में जाते हैं, तो हमारी पहचान एक भारतीय के रूप में होती है, न कि किसी विशेष दल या समाज के व्यक्ति के रूप में हमको पहचाना जाता है। हम विदेश में भारतीय होने के नाते भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, ऐसे में अगर हम विदेशों में जाकर अपने देश की छवि को धूमिल करेंगे तो तो यह सरकार का नहीं बल्कि देश और प्रत्येक भारतीय का अपमान है। उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि गांधी परिवार ने परिवारवाद को बढ़ावा दिया और परिवार तंत्र को ही लोकतंत्र माना है कि यदि गांधी खानदान का कोई व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन जाये तभी देश में लोकतंत्र है, भले आपातकाल लगाने का गंभीर अपराध उनके नाम से इतिहास में दर्ज हो देश के लोकतंत्र को बंधक बनाने का आरोप और कलंक जो कांग्रेस पर लगा हुआ है, उससे वो कभी खुद को अलग नहीं कर सकते हैं।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी की देखरेख में पूर्व में दस साल तक पीएम मनमोहन सिंह की सरकार चली थी उस दौर को भी लोगों ने देश और विदेश में रहकर देखा है। लोग खुद ही अनुभव कर सकते हैं कि उस दौर में और आज के दौर में भारत को कितना बदला हुआ देख रहे हैं। अभी निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सभी 17 निगमो पर भाजपा का कमल खिलाया है देश में मोदी जी व उ०प्र० योगी जी जैसा नेत्तृव हमारे पास है, हम सभी केन्द्र व राज्य सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाओ को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करें, मोदी जी के नेत्तृव में आज देश विश्व गुरु बनने की और अग्रसर है हमारी पार्टी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ 2024 में उ०प्र० के सभी 80 लोकसभाओ में कमल खिलाकर पूर्णः केन्द्र में मोदी जी के नेत्तृव में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने का कार्य करेंगें ।
मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, पूर्व विधायक अशोक कंसल, उमेश मलिक, प्रमोद उटवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र देव शर्मा, यशपाल पंवार, देवव्रत त्यागी, सुधीर सैनी, गौरव स्वरूप, सपना कश्यप, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, क्षेत्रीय मंत्री डॉ० पुरूषोत्तम, सुखदर्शन बेदी, श्रीमोहन तायल, जिला महामंत्री रोहिल वाल्मीकि, सुषमा पुण्डीर, विजय सैनी, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, शरद शर्मा, राकेश आडवाणी, अमित चौधरी, राजीव गुर्जर, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जिला मंत्री सुधीर खटीक, रेणु गर्ग, सुनील दर्शन, साधना सिंघल, राहुल वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, कविता सैनी, कार्तिक काकरान, अमित रावल, सुन्दर पाल, मौ0 सलीम, राजकुमार सिद्धार्थ, जितेन्द्र त्यागी, प्रमेश सैनी, हरीश अहलावत, यशवीर सिंह, अक्षय पुण्डीर, विपिन त्याग, तरूण पाल, हरीश त्यागी, तरूण त्यागी, सचिन त्यागी पावटी, विपुल त्यागी, जोगेंद्र काला, रामनाथ ठाकुर, राजेश पाराशर, कपिल त्यागी, रोहित तायल, हरेन्द्र पाल, अशोक धीमान, लक्ष्मण शर्मा, रजत धीमान, देवेश कौशिक, प्रशांत गौतम, प्रशांत चौधरी, नवनीत गुप्ता, राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, योगेश मित्तल, संजय मित्तल, गजे सिंह, हनीपाल, दिनेश पुण्डीर, अमित बोबी, मोनू, श्यामलाल प्रजापति, हरपाल महार, विजय प्रजापति, अनिल राठी, अमिता चौधरी, अंजलि चौधरी, सुनीता शर्मा, विक्रांत खटीक, गीता जैन, एकता गुप्ता, अंशु शर्मा, अजय सागर, विकास सैनी, सन्नी विश्वकर्मा, अखिलेश शर्मा, शोभित गुप्ता, गौरव ठाकुर, विपुल शर्मा, दिनेश गोयल, रविकांत शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *