Breaking news
मुजफ्फरनगर- कुछ दिन पहले तीर्थ नगरी शुक्र तीर्थ में श्री बालाजी संस्थान की संस्थापक योगिनी राज नंदेश्वरी जी की मौत हो गई थी! जिसमें अब एक नया मोड़ आया है!
आश्रम संचालक पर गंभीर आरोप की एक पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के नाम दिया है
जनपद मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के फूल बाग कॉलोनी निवासी अरुण त्यागी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के नाम एक पत्र लिखते हुए लिखा है ग्राम सुकरताल थाना भोपा तहसील जानसठ जिला मुजफ्फरनगर में मां शक्तिपीठ के नाम से आश्रम है जिसकी संचालिका माताजी राजराजेश्वरी नंदिनी जी हैं जो एक साध्वी थी मैं प्रार्थी खुद उनका अनुवाई रहा हूं और पिछले 13 वर्षों से आश्रम में प्रत्येक महा दो बार जाता था माहा शक्ति पीठ आश्रम में एक व्यक्ति चंदा उर्फ चंद्रमा रहता है जो कानपुर और मिर्जापुर जनपद में हत्या लूट एवं गैंगस्टर के अभियोग में लिप्त रहा है और माननीय न्यायालय से जमानत पर है जिला लखनऊ के थाना नौचंदी थाना क्षेत्र से भी वांछित है चंद्रमा का भाई मोहक भी हत्या के अभियोग में जिला कारागार लखनऊ में बंद है चंदा आश्रम के अंदर से ही अवैध धंधे चलाता था वह अन्य दुष्कर्मो में लिप्त रहता था जिसका विरोध आश्रम की संचालिका माता राजराजेश्वरी देवी करती थी, आश्रम में भगवान श्री राम जी की 108 फीट लंबी मूर्ति की स्थापना अगले माह होने वाली थी जिसके लिए लगभग ₹2 करोड़ का चंदा माता राजराजेश्वरी के द्वारा इकट्ठा किया गया था लेकिन मूर्ति बनाने के लिए शिल्पकार को नहीं दिया गया था जिसको हड़पने के लिए और अपने अवैध धंधों पर माता जी के द्वारा पाबन्दी लगाए जाने के कारण 27 मई 2003 को रात्रि 1:00 या 2:00 के बीच माताजी राज राजेश्वरी देवी को जहरीला पदार्थ देकर उनकी हत्या चंदा व उसके बाबा प्रकाशनंद व माँ शशि ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कर दी जो माता जी के अन्य कमेटी सदस्य थे उनको बगैर सूचना दिए ही हत्या के साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया जबकि साधु-संतों के शरीर को त्यागने के बाद समाधि देने का प्रचलन है अतः प्रार्थी की थाना अध्यक्ष महोदय भोपा को आदेशित किया जाए की उक्त अभियोग को पंजीकृत कर उक्त चंदा व उसके बाबा प्रकाश व मा शशि ओर उनके साथियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कराने की कृपा की जाए।
वही आज मुजफ्फरनगर के दौरे पर रहे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भाजपा नेता विपुल त्यागी ने शुक्रताल में माँ राज राजेश्वरी जी की संदिग्ध मौत की जानकारी दी, भाजपा नेता विपुल त्यागी ने बताया कि जिस दिन मां राजेश्वरी का निधन हुआ था उस समय भी वहां पर कुछ लोगों ने हत्या की आकांक्षा जाहिर की थी और पोस्टमार्टम की मांग की थी वही उनके शरीर को समाधि देने की बात भी कही थी लेकिन उसको आश्रम में प्रकाश नाम के बुजुर्ग ने मानने को मना कर दिया था।।
" "" "" "" "" "