Breaking राजयोगिनी राजराजेश्वरी माता की मौत को बताया गहरी साजिश,की गई है हत्या
मुजफ्फरनगर जनपद के शुक्रताल में राजयोगिनी राजराजेश्वरी माता के निधन के बाद राष्ट्रीय त्यागी ब्राह्मण एकता मंच की बैठक का आयोजन सहारनपुर अड्डे पर किया गया जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कहा की योगिनी राज राजेश्वरी माता का निधन आकस्मिक निधन नही था उनकी षड्यंत्र के तहत हत्या की गई है और हत्या को छुपाने के लिए चंद मिनटों में ही उनका दाह संस्कार कर दिया गया जो कि एक बड़ी साजिश है उन्होंने कहा कि माता राजराजेश्वरी के पास लगभग ₹75 करोड़ की संपत्ति है जिस पर भू माफियाओं और दबंग लोगों की नजर थी जिसको लेकर यह हत्या की गई है और इससे त्यागी ब्राह्मण समाज में रोष व्याप्त है मांगेराम त्यागी ने कहा कि जल्दी वह अपने संगठन को लेकर एसएसपी मुजफ्फरनगर से मिलेंगे और इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि यदि उन्हें जिला प्रशासन से न्याय नहीं मिलता तो वह लोग एक बार फिर त्यागी ब्राह्मण समाज की महापंचायत आयोजित कर इस मामले को जोर-शोर से उठाएंगे आपको बता दें कि पिछले काफी समय से माता राजराजेश्वरी शुक्रताल में अपने आश्रम संचालित कर रही थी जिनके सैकड़ों भक्त रोजाना उनके दर्शन करने और उनके आश्रम का भ्रमण करने आते थे गत दिनों उनकी आकस्मिक मृत्यु का समाचार सुनकर उनके भक्त गणों में शोक की लहर दौड़ गई थी वही उनके निधन की खबर सुनते ही राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी भी आश्रम पहुंचे थे उन्होंने बताया कि जब वह आश्रम पहुंचे तो उनके शरीर पर निशान थे और उन्हें शक है कि उनके खाने में कुछ मिलाकर उन्हें दिया गया था जिससे उनकी मौत हो गई और पिछले काफी समय से उनकी संपत्ति को लेकर भूमाफिया उनके पीछे पड़े हुए थे मांगेराम त्यागी ने कहा कि वह लोग एसएसपी से मिलकर इस मामले में कार्यवाही की मांग करेंगे.
बाइट- मांगेराम त्यागी, नेता त्यागी भूमिहार समाज
बैठक में मुख्य रूप से अविनाश त्यागी ,बॉबी उर्फ पुष्पेन्द्र त्यागी इन्द्रलोक, हरीश सोहजनी, सूर्यकान्त त्यागी पत्रकार, विपुल त्यागी बहेड़ी भाजपा नेता ,टोनु त्यागी राजेश त्यागी , आशु त्यागी ,दिनेश त्यागी, अमरीश त्यागी बसपा नेता विशाल त्यागी आदि मौजूद रहे।।
" "" "" "" "" "