Breaking
हादसे में पति पत्नी और दोनों बच्चों की दुःखद मौत
लखनऊ के थाना विकास नगर क्षेत्र मामा चौराहे पर स्कॉर्पियो गाड़ी ने चार लोगों को रौंदा, चारों की मौत, ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने की मृत घोषित,
थाना विकास नगर इलाके में मंगलवार देर रात गाड़ी ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें स्कूटी पर सवार पति पत्नी और उनके दोनों बच्चे मौत हो गई.
हादसे के बाद स्कूटी स्कार्पियो के नीचे फंस गई। स्कूटी सवार दंपति और दो बच्चे करीब 100 मीटर तक घिसटते रहें पर चालक ने स्कार्पियो नहीं रोकी।
स्कूटी सवार जनपद सीतापुर का रहने वाला बताया गया है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया, मृतक की पहचान राम सिंह उनकी पत्नी ज्ञान देवी तथा दोनों बच्चे 14 व 10 साल के हैं वहीं पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.
फिलहाल पुलिस स्कॉर्पियो के नंबर के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई है और इस बात पर भी फोकस किया जा रहा है कि क्या ड्राइवर हादसे के समय नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था.
थाना विकासनगर इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद।
लखनऊ में सड़क हादसे का यूपी सीएम ने लिया संज्ञान।
मुख्यमंत्री ने जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया।
CM ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
लखनऊ में सड़क हादसे में 4 लोगों की हुई थी मौत।
हादसे का संज्ञान लेकर सीएम योगी ने दुख जताया।
" "" "" "" "" "