Breaking-इस्लामिक फतवो की नगरी देवबंद में भाजपा ने रचा इतिहास-चेयरमैन पद पर विपिन गर्ग हुए विजयी
देवबंद। संवाददाता
इस्लामिक फतवों की नगरी देवबंद में भाजपा ने आजादी के 76 वर्ष बाद इतिहास रचा है। भाजपा प्रत्याशी विपिन गर्ग ने यहां सपा और बसपा प्रत्याशी को 45 सौ मतों से मात देते हुए जीत दर्ज की है।
लगभग 70 फ़ीसदी आबादी मुस्लिम बहुल क्षेत्र होने के कारण यहां भाजपा लगातार निकाय चुनाव हार रही थी। लेकिन राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह द्वारा देवबंद नगर पालिका सीट को जीतने को लेकर जिस प्रकार से रणनीति बनाई उसके चलते सपा और बसपा यहां भारी अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा। राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह और विजयी प्रत्याशी विपिन गर्ग ने कहा यह जीत देवबंद की जनता की जीत है। देवबंद मैप ट्रिपल इंजन की सरकार जनता के हित में काम करेगी। उन्होंने कहा इस सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के झंडे पर भाजपा लोगों को साथ लेकर चलेगी। भाजपा की जीत ने यहां सियासी पंडितों के सब आंकड़े फेल कर दिया। शुरुआती दौर में ही यहां पर सपा को मजबूत माना जा रहा था। लेकिन मुस्लिम मतों का बिखराव और कुछ मुस्लिम मतों का भाजपा के पाले में जाना यहां भाजपा की जीत का मुख्य कारण रहा। पसमंदा मुसलमान का भी वोट भाजपा को यहां मिला। मुस्लिम बाहुल्य बूथों से भाजपा को यहां भारी मतों का मिलना भाजपा के भविष्य के लिए एक बड़ा शुभ संकेत माना जा रहा है।
बता दे देवबंद में विश्व प्रसिद्ध मुस्लिम संस्थान दारुल उलूम मदरसा है जहाँ पर दुनिया भर से मुस्लिम धार्मिक गुरु आते हैं और हजारों की संख्या में मुस्लिम छात्र यहां पर पड़ रहे हैं, दारुल उलूम मदरसा अपने फतवो के लिए भी जाना जाता है, भारत के अलग-अलग पार्टियों के बड़े-बड़े नेता यहां पर अपने समर्थन के लिए आते रहते हैं।।
रिपोर्ट प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "