एनसीआर: नोएडा में 24 घंटे के अंदर ही छह लोगों ने फांसी लगा ली. इनमें एक पीएचडी की छात्रा समेत तीन लड़कियां शामिल हैं. सूचना मिलने पर मौके पर नोएडा पुलिस ने सभी शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि पीएचडी की छात्रा नीलाक्षी पाठक मूल रूप से आसम की रहने वाली है और यहां डीयू से पीएचडी कर रही थी. वहां यहां अपने पति आकाश के साथ सेक्टर 110 के लोटस पनास सोसायटी में रहती थी.
बताया जा रहा है कि वह कई दिनों से मानसिक तनाव में थी और काफी प्रयास के बाद भी वह उबर नहीं पा रही थी. उसके दोस्त ने पुलिस को बताया कि सोमवार की देर रात उसके साथ चैट कर रही थी. अचानक उसने कहा कि वह आत्महत्या करने जा रही है. यह जानकर वह घबरा गया. अन्या दोस्तों के साथ यहां पहुंचा तो पंखे से लटकी हुई थी. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के मुताबिक दूसरा मामला गेझा गांव का है. यहां 15 साल की लड़की लवली ने फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस की जांच में पता चला कि लवली किसी लड़के के संपर्क में थी. मोबाइल पर बात करते हुए उसके पिता ने देख लिया और डांट लगा दी. इतनी सी बात से गुस्से में आकर उसने फांसी लगा लिया. उधर, सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती नेहा (20 वर्ष) ने भी संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगा दी. बताया जा रहा है कि नेहा मानसिक तनाव की वजह से परेशान थी.
पुलिस ने बताया कि नोएडा में रहने वाले तीन युवकों ने भी सुसाइड किया है. इनमें पहला मामला शाहपुर गांव का है. यहां एक 25 साल के युवक ने फांसी लगाया है. घटना के कारण अभी तक साफ नहीं हो सके हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि सेक्टर-128 में स्थित जेपी अस्पताल में नौकरी करता था और कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था. जबकि सेक्टर-142 थाना क्षेत्र के सेक्टर-140 में अनिल कुमार (21 वर्ष) ने सुसाइड किया है. इसी प्रकार ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में बिलासपुर निवासी राकेश ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी.
" "" "" "" "" "