देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में पौड़ी जिले के मण्डलीय मुख्यालय में मण्डल स्तरीय कार्यालयों के संचालन व पौड़ी के विकास सम्बंधी समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि पौड़ी के मण्डल कार्यालयों को सशक्त बनाने हेतु मण्डल स्तरीय अधिकारी मण्डलीय कार्यालयों में बैठें। मुख्यमंत्री ने कहा कि मण्डलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र भी मण्डल कार्यालयों में बैठने का अपना पूरा रोस्टर जारी करें व जिन अधिकारियों को विभागीय निदेशालयों में भी अतिरिक्त प्रभार दिये गये हैं, तो उन्हें सिर्फ मण्डलीय कार्यालय में ही तैनात किया जाए। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के सफल संचालन की गढ़वाल मण्डल के अधिकारियों पर बड़ी जिम्मेदारी है। यात्रा के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से हों इसकी भी मण्डलायुक्त द्वारा नियमित समीक्षा की जाए। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी पौड़ी को निर्देश दिये कि जनपद के विकास के लिए जनपद स्तर पर जो कार्ययोजना बनाई गई है, उस कार्ययोजना पर तेजी से कार्य हों इसके लिए शासन स्तर पर संबंधित विभागीय सचिवों से सम्पर्क में रहकर जनपद में कार्य तेजी से किये जाएं। बैठक में विधायक श्रीमती रेनू बिष्ट, राजकुमार पोरी, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु, अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, बी.वी.आर.सी पुरूषोत्तम, गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार आदि उपस्थित रहे।