मुज़फ्फरनगर।कानपुर की दिल दहला देने वाली घटना को लेकर ब्लॉक परागण चरथावल में मृतक आत्मा को की शांति के लिए हवन और शांति पाठ किया और चरथावल कोतवाल को बुलाकर 5 सूत्रीय मांग को का ज्ञापन सौंपा गया।
ब्राह्मण समाज के नेताओं ने कहा अगर राज्य सरकार जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तो पूरा समाज बहुत जल्द एक बड़ा आंदोलन सड़कों पर उतर कर करेगा जिसकी पूर्णता जिम्मेदारी यहां के शासन और प्रशासन की होगी मांगे निम्न प्रकार है
1-उपरोक्त घटना में जो भी दोषी है जो जिस पद पर है उसके खिलाफ तुरंत 302 का मुकदमा दर्ज किया जाए और तुरंत ने गिरफ्तार किया जाए और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चले ताकि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिल सके
2-पीड़ित परिवार को अपना जीवन यापन करने के लिए 5 करोड़ पर सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करें
3-पीड़ित परिवार को एक पक्का आवास बनाकर सरकार तुरंत दे रहने के लिए
4 -जिन लोगों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है हम सरकार से आशा करते हैं कि उनके खिलाफ भी और अपराधियों की तरह उनके मकानों पर बुलडोजर चलाने का काम किया जाए
5-पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी सरकार दे।
इस दौरान लाथियान खाप के चौधरी ब्राह्मण समाज के अशोक शर्मा, ब्रजमोहन शर्मा ,ओम प्रकाश शर्मा ,विकास शर्मा ,बृजपाल, अरुण ,पप्पू शर्मा,सौरव कुमार सोनू कुमार ,दीपक , कुलदीप शर्मा ,रजत ,शर्मानंद ,किशोर शर्मा अंकुर शर्मा ,संदीप शर्मा, प्रत्यक्ष शर्मा ,परीक्षित शर्मा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे
" "" "" "" "" "