रिपोर्ट प्रशांत त्यागी
बिग ब्रेकिंग न्यूज़ देवबंद……
खटोली पहुंची भिक्षा पड़ाव यात्रा, उमड़ा जनसैलाब
अंतरराष्ट्रीय योग ध्यान गुरु स्वामी दीपांकर जी महाराज बोले धर्मनिरपेक्षता के नाम पर हिंदू धर्म को किया गया कमजोर
देवबंद का नाम किया जाए देववृंद: स्वामी जी महाराज
कार्यक्रम में पहुंची भीड़ ने लिया संकल्प अब देवबंद नहीं बोलेंगे देववृंद
गांव में भिक्षा पड़ाव यात्रा को एक पर्व की तरह मनाया गया
ग्रामीणों ने यात्रा का किया भव्य स्वागत
ड्रोन कैमरे से की गई पुष्प वर्षा, नशे के विरुद्ध लिया एक संकल्प
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री राहुल त्यागी, किसान नेता श्यामवीर त्यागी आदि रहे।
धेत्र के ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक बढ़ चढ़कर लिया कार्यक्रम में हिस्सा बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण भी मौजूद रहे।।
" "" "" "" "" "