Anuj Tyagi


रक्षाबंधन समारोह में बोले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी — “मैं एक मुख्यमंत्री नहीं, एक भाई हूं बहनों के लिए”

देहरादून।
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर देहरादून स्थित हरबंस कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल में रविवार को आयोजित भव्य “रक्षाबंधन समारोह 2025” में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में प्रतिभाग किया। समारोह में प्रदेशभर से हजारों माताएं और बहनें शामिल हुईं।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा, “मैं यहां एक मुख्यमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक भाई के रूप में माताओं-बहनों की सेवा में उपस्थित हूं। यदि प्रदेश की किसी भी बहन-बेटी को कोई परेशानी हो तो वह सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय में संपर्क करे। एक भाई होने के नाते मैं व्यक्तिगत रूप से समस्याओं का संज्ञान लेकर उनका समाधान करूंगा।”

जल सखी योजना और महिला सशक्तिकरण की नई पहलें

मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा की कि राज्य सरकार जल्द ही “जल सखी योजना” शुरू करने जा रही है, जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को पेयजल आपूर्ति से संबंधित कार्य सौंपे जाएंगे।

इसके तहत:

  • जल कनेक्शन, बिल वितरण, वसूली और रखरखाव का काम महिला स्वयं सहायता समूहों को दिया जाएगा।
  • ये केवल योजनाएं नहीं, बल्कि प्रदेश की बहनों के प्रति मुख्यमंत्री की प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं।

उन्होंने बताया कि “मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना” के अंतर्गत अब तक 30,000 से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो चुकी हैं और ₹5 करोड़ से अधिक का कारोबार कर चुकी हैं।

मुख्यमंत्री ने “लखपति दीदी योजना” का भी उल्लेख करते हुए बताया कि राज्य की 1.63 लाख से अधिक बहनें अब लखपति दीदी बन चुकी हैं। यह महिला उद्यमिता और आत्मनिर्भरता की मिसाल है।

प्रधानमंत्री की योजनाएं बनीं महिलाओं की ताक़त: गजेंद्र सिंह शेखावत

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के कल्याण हेतु चल रही योजनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा, “हर घर शौचालय, जल जीवन मिशन, उज्ज्वला योजना और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी योजनाएं महिलाओं को केंद्र में रखकर बनाई गई हैं, जिससे वे आत्मनिर्भर बन रही हैं।”

उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड की सीमांत क्षेत्रों की महिलाओं द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प उत्पादों को अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से जोड़ा गया है, जिससे उन्हें आय के नए साधन मिले हैं।

समारोह में भारी संख्या में महिलाएं हुईं शामिल

समारोह में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा जोशी समेत बड़ी संख्या में महिला समूहों की सदस्याएं एवं प्रदेशभर की महिलाएं उपस्थित रहीं।

मुख्यमंत्री ने सभी माताओं और बहनों को रक्षाबंधन की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मातृशक्ति के आशीर्वाद से उन्हें और अधिक ऊर्जा और संकल्प मिलता है।


#रक्षाबंधन2025 #मुख्यमंत्रीधामी #उत्तराखंडसमाचार #महिला_सशक्तिकरण #जल_सखी_योजना #लखपति_दीदी #सशक्त_बहना_उत्सव #गजेंद्रसिंह_शेखावत #देहरादूनन्यूज़ #उत्तराखंडविकास

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *