देहरादून। मौसम मेहरबान रहा और पहाड़ बर्फ से लकदक हुए तो ओली में स्कीइंग की कालाबाजियों का पर्यटक और उत्तराखंडवासी लुत्फ उठा सकेंगे। 29 जनवरी से दो फरवरी तक हिम क्रीड़ा केंद्र औली में प्रस्तावित नेशनल विंटर गेम की तैयारियों तेज हो गई है। हालांकि मौसम विभाग की भविष्यवाणी के आधार पर ही शीतकालीन खेलों को लेकर फाइनल सिड्यूल तय किया जाएगा।
ओली में स्कीइंग स्लोप और उपकरणों की स्थिति का जायजा लेने के लिए जल्द ही संयुक्त टीम विजिट करेगी। देश भर से आने वाले खिलाड़ियों के ठहरने के लिए होटल, गेस्टहाउस में कमरों की उपलब्धता का भी आंकलन किया जाएगा।
पर्याप्त बर्फ ना पड़ने के कारण पिछले साल भी ओली में विंटर गेम्स नहीं हो पाए थे। फिलहाल उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी नहीं हुई है लेकिन जनवरी अंत तक पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना को देखते हुए शीतकालीन खेलों की तैयारी की जा रही है। ओली में रोपवे का संचालन भी बंद है। इस वजह से रास्तों की स्थिति का जायजा लेने के लिए जल्द ही टीम विजिट करेगी।
जीएमवीएन की ओर से स्कीइंग स्लोप की स्थिति का जायजा लेने के साथ ही ग्रुमर, चेयर लिफ्ट, स्की लिफ्ट आदि उपकरणों की स्थिति की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जएगी। चमोली जिला प्रशासन खिलाड़ियों के रुकने के इंतजामों की स्थिति की जानकारी देगा।
विंटर गेम्स एसोसिएशन से प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रतिभागियों की संख्या की जानकारी मांगी गई है। 10 दिन के भीतर सभी जानकारियां जुटाने के बाद नेशनल विंटर गेम के लिए खाका तैयार किया जाएगा। शासन से मंजूरी मिलने के बाद विंटर गेम के आयोजन के प्रस्ताव को राष्ट्रीय ओलंपिक संघ को भेजा जाएगा।

शीतकालीन पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

सर्दियों में देश-विदेश के पर्यटक औली में शीतकालीन गतिविधियों का लुत्फ लेने आते हैं। पूर्व में यहां कई राष्ट्रीय स्तर के विंटर गेम्स हो चुके है लेकिन इस बार 38 वें राष्ट्रीय खेलों में भी शीतकालीन खेलों को शामिल किया जा रहा है। इसके तहत यहां स्नो बोर्ड, स्की माउंटेनियरिंग, अल्पाइन, नाडिंग जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इससे स्थानीय खिलाड़ियों को मंच मिलने के साथ ही क्षेत्र में शीतकालीन पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के डीटीडीओ सीमा नौटियाल ने कहा कि जनवरी अंत में राष्ट्रीय विंटर गेम्स के आयोजन के लिए तैयारियां तेज हो गई है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के आधार पर खेलों का फाइनल सीड्यूल तैयार किया जाएगा। खेल उपकरणों की स्थिति, खिलाड़ियों के ठहरने के इंतजामों से लेकर रास्तों की स्थिति का जायजा लेने के लिए टीम विजिट करेगी। इसके बाद प्रस्ताव स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा।
"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *