सहारनपुर
सहारनपुर के प्राथमिक विद्यालय में तैनात महिला शिक्षिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
महिला के पति देवबंद के रहने वाले और जनपद एटा में पुलिस कॉन्स्टेबल है
महिला शिक्षिका सोनिका मूल रूप से बागपत की रहने वाली है।
महिला शिक्षिका का यूपी पुलिस मे महिला सिपाही रह चुकी है।
दोनो पति पत्नी की 8 माह पूर्व शादी हुई थी और सदर बाजार थाना की विनोद विहार कॉलोनी में किराये पर रहते थे
सिपाही पति दलबीर घर पर आया हुआ था
किसी बात पर हुए विवाद के बाद पति घर से बाहर गया तो पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
पारिवारिक कलह की बात सामने आई है।
" "" "" "" "" "