बाइट…संजीव बालियान, पूर्व केंद्रीय मंत्री।
मेरठ,पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने फिर उठाई पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग, युवाओं से किया आह्वान, पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने के लिए आगे आएं और विचार करें, पश्चिमी यूपी देश का सबसे विकसित राज्य बनेगा, छोटा राज्य होगा एडमिनिस्टेटिव कंट्रोल आसानी से होगा, लोगों की मांग है यूपी का विभाजन हो, ये कोई पूरब पश्चिम और बुंदेलखंड की लड़ाई नहीं है, पूर्वी उत्तर प्रदेश पश्चिमी यूपी से पिछड़ा हुआ है, उत्तराखंड हमसे अलग होकर बना उसकी प्रगति देखिए, महाराष्ट्र हमसे छोटा है उसकी जीडीपी देखिए, यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य और 25 करोड़ की है आबादी, आकार बड़ा होने की वजह से कई राज्यों से पिछड़ा है यूपी, मेरठ में पश्चिम प्रदेश निर्माण संयुक्त मोर्चा की सेमिनार में पहुंचे थे पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, कुछ महीने पहले भी केंद्रीय मंत्री रहते हुए पश्चिमी यूपी अलग राज्य बनाने की डॉक्टर संजीव बालियान ने उठाई थी मांग, वक्ताओं ने कहा…पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने के लिए चलाएंगे जागरूकता अभियान
" "" "" "" "" "