राजसत्ता पोस्ट सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर मुजफ्फरनगर जनपद की मीरापुर सीट से सांसद बिजनौर चंदन चौहान की पत्नी यशिका चौहान हो सकती हैं राष्ट्रीय लोकदल से प्रत्याशी, राजसत्ता पोस्ट के विश्वसनीय सूत्रों की माने तो यशिका के नाम पर मोहर लग चुकी है घोषणा होने ही बाकी है बता दें मीरापुर से विधायक चंदन चौहान के बिजनौर से सांसद चुने जाने के बाद मीरापुर सीट रिक्त हुई है,याशिका चौहान पिछले 5 वर्षों से मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय है और वह लगातार क्षेत्र की जनता के संपर्क में रहती हैं यही कारण है उनकी दावेदारी मजबूत हुई है।।
बिजनौर सांसद चंदन चौहान
————-
अनुज त्यागी,8171660000
राजसत्ता पोस्ट
" "" "" "" "" "