मुज़फ्फरनगर,ग्राम खोकनी प्रकरण में राष्ट्रीय गुर्जर महासभा निरंतर सजगता बनाए हुए हैं व पीड़ित पक्ष को सुरक्षा का एहसास कराते हुए उनका मनोबल बढ़ाकर भयमुक्त करते हुए न्याय दिलाने हेतू प्रयासरत है। जिस क्रम आज फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ• रविन्द्र सिंह गुर्जर पीड़ितों के साथ रहे एवं उन्हें विश्वास दिलाया कि प्रशासन निष्पक्ष रूप से दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर रहा है। हम सभी को प्रशासन पर पूर्ण विश्वास रखना चाहिए। एसपी देहात स्वयँ पूरे प्रकरण का पर्यवेक्षण कर रहे हैं और उन्होंने पीड़ितों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। उस समय राष्ट्रीय गुर्जर महासभा राष्ट्रीय महामंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह गुर्जर बिजोंपुरा ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौ. रामफल सिंह दरोगा जी, भाजपा नेता राजकुमार गुर्जर छपरा व प्रताप गुर्जर, समाज के क्रान्तिकारी हितैषी चौ. वीरेंद्र सिंह गुर्जर मिरगपुर और उनके अनेक साथीगण, ढांसरी से समाज के प्रतिनिधि, किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष यादव जी व उनके अनेक साथियों के साथ तथा क्षेत्र से अनेक जन मौजूद रहे।
" "" "" "" "" "