पटना,पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह (छोटे सरकार) से मुज़फ़्फ़रपुर निवासी उत्तर बिहार के उभरते छात्र नेता प्यारे सिंह का अपने टीम के साथ शिष्टाचार मुलाकात की, छात्र नेता प्यार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह जी के साथ मुलाकात से उनके इतिहास के पन्नो को समझने और जानने का मौका मिलाऔर बिहार के भविष्य की और विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुई। युवाओं के लिए क्या किया जाए जिससे युवाओं को भी राजनीति में उचित जगह और सम्मान मिले। इस दौरान आदर्श तिवारी, जिज्ञासु मिश्र, आदित्य मिश्र, जामुन सहनी अन्य छात्र साथी प्यारे सिंह के साथ रहे।।