चाची ने किशोरी को अजनबियों के हवाले किया.. 2 लोगो ने नशा देकर बनाया हवस का शिकार.. चाची सहित 3 पर FIR

गुरुग्राम की किशोरी से हरिद्वार में दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। किशोरी ने अपनी सगी चाची पर दो दोस्तों से दुष्कर्म कराए जाने का आरोप लगाया। 15 साल क़ी लड़की ने पालम थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि वह पिछले वर्ष अपने चाचा के यहां रहने आई थी। उसी दौरान उसकी चाची रागिनी उपाध्याय ने अपने बेटे के नाम से पूजा कराने की बात कहते हुए उससे हरिद्वार चलने का आग्रह किया।
इस पर वह अपनी चाची के साथ हरिद्वार आई। आरोप लगाया कि वह लोग नौ सितंबर को बस में सवार होने के दौरान राम किशोर नाम का व्यक्ति बस में मिला। हरिद्वार पहुंचने पर वह लोग होटल अलका में दो कमरे लेकर ठहरे। पीड़ित किशोरी ने बताया कि होटल में उसकी चाची रागिनी उपाध्याय का परिचित नीरज नाम का युवक पहले से ही मौजूद था।आरोप है कि होटल में ही देर रात उल्टी होने पर उसे दवा दी गई, जिसके खाते ही वह बेहोश हो गई। होश में आने पर उसने देखा कि नीरज उसके बगल में लेटा हुआ है और उसके कपड़े अस्त-व्यस्त हैं। नीरज ने उसके साथ रेप किया था। इसके बाद फिर से वह दवा के नशे में सो गई। तब रामकिशोर ने उसे हवस का शिकार बनाया। इन लोगो ने उसके साथ रेप क़ी वीडियो बना ली और अब ब्लेक मेल करके उसको मिलने बुला रहे है। इसी ब्लैक मैलिंग से डर वह कई बार रामकिशोर के पास जा चुकी है। पुलिस ने पोस्को सहित संगीन धाराओं में FIR कर

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *