पल्लवपुरम क्षेत्र में विवेक हत्याकांड का खुलासा
मेरठ में करोडो की जमीन के लालच में बहनोई ने साले का मर्डर कर दिया। इससे पहले मॉडल विवेक क़ी हत्या के मामले में शक क़ी सुई उसकी Gf क़ी तरफ घूम रही थी। मेरठ पुलिस ने हत्यारोपी तनुज को अरेस्ट कर लिया है।तनुज PAC में ड्राइवर है वही साला विवेक गुरुग्राम में मॉडलिंग करता था.
पहले शराब पिलाई.. फिर पेशाब करते गोली मारी
क़ातिल तनुज ने कबूल किया कि उसने साले विवेक को इसलिए मारा कि वह लगातार अपनी संपत्ति बेच रहा था। 40 बीघा जमीन का पैसा उसने उधार ले रखा था। यह पैसा वापस न देना पड़े और विवेक के मरने के बाद उसकी प्रॉपर्टी वारिस यानि उसकी पत्नी को मिल जाए.. इसलिए जान ली।
फाइल फोटो- मृतक विवेक
मेरठ पुलिस ने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस की. विवेक की हत्या के आरोपी तनुज कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारियों की माने तो तनुज ने विवेक की करोड़ों की जमीन हथियाने के लिए उसकी हत्या कर दी. दरअसल, विवेक अपनी काफी जमीन पहले ही बेच चुका था. लेकिन अब बची हुई जमीन भी बेचना चाहता था. इसी बात से नाराज तनुज ने जमीन बेचने का विरोध भी किया था. लेकिन जब विवेक नहीं माना तो फिर प्लानिंग के साथ विवेक की हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला.
" "" "" "" "" "