मुजफ्फरनगर(हरीश गोयल
सेवादार श्री श्यामा श्याम मंदिर)
गांधीनगर में श्री श्यामा श्याम मंदिर प्रांगण में आज श्री महालक्ष्मी जी,श्री विष्णु भगवान जी की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा की गई पंडित हंसराज भारद्वाज पंडित जगमोहन भारद्वाज,पंडित नरेंद्र शर्मा जी आदि 7 पंडितो ने वेद मंत्रों के द्वारा प्राणप्रतिष्ठा की गई इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान नामेश्वर त्यागी,कपिल देव अग्रवाल (राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार) रहे,प्राणप्रतिष्ठा से पहले धार्मिक परंपरा के अनुरूप माता श्री महालक्ष्मी जी श्री भगवान विष्णुजी की रथ पर बैठा कर बैंडबाजे के साथ गांधीनगर कॉलोनी के मुख्यमार्गों से शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा में बड़ी संख्या में भक्तो ने भाग लिया प्राणप्रतिष्ठा उपरांत मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया गया,
इस अवसर पर ललित अग्रवाल,हरीश गोयल (भाजपा नेता),आदित्य अग्रवाल,वीरेश शर्मा,संजय गर्ग,डा,सुभाष छोछलान, अमरनाथ,निशांत गर्ग,संजीव गौतम,प्रदीप सिंघल,चंद्रप्रकाश,कमलकांत एडवोकेट,नवनीत गुप्ता,विशाल गर्ग,आदि बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।
" "" "" "" "" "