नई दिल्ली डब्लूडब्लूई रेसलर सारा ली का 30 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वह 2015 में टफ एनफ चैम्पियनशिप की विजेता भी थी। उनके निधन की पुष्टि उनके मां ने सोशल मीडिया पर की है। उनके निधन के बाद इंटरनेशनल रेसलर दुख जता रहे है। सारा ली व्रेस्लिंग दुनिया में 2015 से 2016 के बीच थी। इस बीच उन्होंने टफ एनफ चैम्पियनशिप भी जीती थी।
सारा ली की मां ने सोशल मीडिया पर बेटी के निधन की जानकारी दी हैं
सारा ली की मां ने सोशल मीडिया पर लिखा हैं, ‘भारी मन से हम यह सूचना दे रहे है कि हमारी बिटियां सारह वेस्टन का निधन हो गया है। हम सभी सदमे में है और पूरी तैयारियां नहीं हो पाई है। हम सभी ने निवेदन करते है कि परिवार को शांति से दुख मनाने दें।’
डब्लूडब्लूई ने भी सारा ली के निधन पर दुख जताया है
इस बीच डब्लूडब्लूई ने भी शुक्रवार को सारा ली के निधन की पुष्टि की और दुख भी जताया। उन्होंने सारा ली के परिवार, फैंस और दोस्तों के प्रति के श्रद्धांजलि दी है। ट्वीट में लिखा है, ‘डब्लूडब्लूई सारा ली के निधन से दुखी है। वह भूतपूर्व टफ विनर थी। वह कई लोगों के लिए प्रेरणा का कार्य करती रहेंगी। हम उनके परिवार, दोस्तों और फैंस के प्रति संवेदना प्रकट करते है।’
सारा ली ने रेसलर वेस्टिन ब्लेक से शादी की थी
सारा ली ने रेसलर वेस्टिन ब्लेक से शादी की थी। उन्हें कुल 3 बच्चे भी थे। सारा ली के निधन पर कई कलाकारों ने भी दुख जताया है। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने सारा ली के निधन पर जानकारी देते हुए लिखा है, ‘डब्लूडब्लूई टफ एनफ 2015 की विजेता सारा ली रेसलर का 30 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। इस बात की जानकारी उनकी मां ने दी है।
" "" "" "" "" "