अनुज त्यागी
मुज़फ्फरनगर: शाहपुर में पिछले काफी दिनों से अवैध रूप से हरे भरे बाग को काटने का काम चल रहा है। बुधवार को दिन निकलते ही कस्बे के बसी रोड स्थित चर्चित बाग में पेड़ काटते समय सूचना देकर पुलिस को बुलाया गया। पेड़ काटने वाले मौके से फरार हो गए जबकि काटे गए पेड़ की लकड़ियों से भरी ट्रेक्टर ट्राली को पुलिस ने एक आरोपित सहित दबोच लिया। पूर्व में हुई शिकायत शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन मौन साधे रहा। जिसके कारण पेड़ काटने का काम लगातार चलता रहा। शाहपुर का यह चर्चित बाग को लेकर साल से नगर व क्षेत्र के लोग आपत्ति जता रहे हैं। इस हरे भरे बाग की भूमि पर भूमाफिया प्लॉटिंग करके मोटी रकम कमाना चाहते है। बाग को बड़े भूमाफियाओं ने खरीद रखा है। आधे हिस्से का बाग काटकर भूमाफिया पहले ही प्लाटिंग कर चुके है। अब इनकी गिद्ध नजर शेष बचे बाग को काटकर उसमें भी कॉलोनी बनाने की है।
जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी व समाजसेवी व पर्यावरण प्रेमी अजय बलियान ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस, एसडीएम, वन विभाग को दी लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई। इस सम्बंध में जिलाधिकरी सहित अन्य अधिकारियों को भी लगातार शिकायत की जाती रही है। लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नही हो सकी।
" "" "" "" "" "