Breaking news
भीषण सड़क हादसा 6 की मौत
आगरा।कार और टेंपो की भीषण भिड़ंत,
सोमवार देर रात तेज रफ्तार कार ने टेंपो को में मारी टक्कर हादसे में मां बाप बेटा सहित छह लोगों की मौत 3 घायल.
कार चालक मौके से हुआ फरार,
टेंपो में महिला बच्चों सहित नौ लोग थे सवार.
सभी मृतक हैं थाना खेरागढ़ क्षेत्र के रहने वाले,
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा.
जय प्रकाश (46), इनका बेटा वरुण (12), इनकी पत्नी ब्रजेश देवी (44) की मृत्यु हुई है। इनका एक बेटा घायल है। वहीं बृजमोहन शर्मा (65) और मनोज शर्मा (46) दोनों चचेरे भाइयों की मौत भी हो गई.
चालक भोला उर्फ जितेंद्र (33) कहां का रहने वाला है, इसकी पहचान की जा रही है। मृतक मनोज की 14 वर्षीय बेटी का इलाज चल रहा है.
वही पुलिस का कहना है कि दोनों वाहनों की रफ्तार तेज थी,
थाना खेरागढ़ के जियो पेट्रोल पंप के पास की घटना। पंप के पास की घटना।
" "" "" "" "" "