Breaking
सहारनपुर। सोमवार 3 जून को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता बॉबी त्यागी ने कस्बा छुटमलपुर पहुचकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद से मुलाकात कर स्वास्थ की जानकारी ली, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने बॉबी त्यागी का लड्डू खिलाकर स्वागत!!
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने सपा नेता बॉबी त्यागी से बातचीत करते हुए कहा अपने बहुत मेहनत की थी खतौली विधानसभा उप चुनाव में,आप लोगो का बहुत अच्छा सन्देश गया है और खतौली विधानसभा उप चुनाव में गठबंधन की जीत हुई है और में जब भी सहारनपुर से दिल्ली जाता हूं तो पहले ही अपने ड्राइवर को बोल देता हूं भाई रास्ते में तेल तो बॉबी भाई के पेट्रोल पंप पर ही डलवाना है मजाकिया लहजे में बोलते हुए चंद्रशेखर रावण ने कहा भाई आप ही के कारण हमारी गाड़ी दिल्ली तक जाते हैं,बता दे अभी कुछ दिन पहले देवबंद में भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर पर हुआ था जानलेवा हमला।।
वीडियो/देखे
" "" "" "" "" "