ब्रेकिंग न्यूज़-
इटावा। सैफई में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो० रामगोपाल यादव ने दिया बड़ा बयान
तैयारी चुनाव में हमेशा जीतने के लिए की जाती है परिणाम इधर उधर हो सकते है तैयारी हमारी जीतने के लिए है।
बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा की आरक्षण पर सरकार घपला कर रही है
नियमानुसार आरक्षण न करने से जनता में आक्रोश बड़ेगा और इसी वजह से अबकी बार ये हारेंगे।
नाम उसी का लिया जाता है जो कहीं होता है और बीजेपी हमेशा से ही समाजवादी पार्टी का नाम लेती रही है।
बीजेपी को डर लग रहा है की अबकी बार नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी बीजेपी को हरा देगी।
रामगोपाल यादव ने कहा की अबकी बार 2024 में दिल्ली में बीजेपी बनेगी या नहीं ये उत्तरप्रदेश तय करेगा।
2024 के लिए समाजवादी पार्टी के सभी उम्मीदवार तय हो गए है कभी भी घोषणा कर सकती है समाजवादी पार्टी।
बाइट : प्रो० रामगोपाल यादव (राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव समाजवादी पार्टी)
रिपोर्ट : सौरभ द्विवेदी
" "" "" "" "" "