मुज़फ्फरनगर।सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ला फ्रेंडस कॉलोनी में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की!मृतक महिला का नाम नीरा त्यागी (50) पत्नी प्रवेश त्यागी निवासी गांव घिस्सूखेड़ा बताया गया है,जानकारी के मुताबिक प्रवेश त्यागी चरथावल थाना क्षेत्र के गांव घिससुखेड़ा के रहने वाले है और शहर के किसी पेपर मिल में केंटीन चला रहे थे और वह पिछले 2 साल से मोहल्ला फ्रेंड्स कॉलोनी में मनोज त्यागी के यहां किराए पर रह रहे थे पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया,पुलिस टीम जांच में जुटी।
" "" "" "" "" "