मुज़फ्फरनगर
सिसौली । भारतीय किसान यूनियन की राजधानी सिसौली मे भाकियू युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ गौरव टिकैत की अध्यक्षता मे क्षेत्र के युवाओं की बैठक का आयोजन आज भाकियू मुख्यालय पर किया गया । बैठक मे राजनैतिक , अराजनैतिक , आर टी आई व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की।
चौ गौरव टिकैत ने बताया कि आगामी 23 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री चौ चरण सिंह जी की जयंती पर किसान भवन पर युवा भारत के भविष्य पर महामंथन करने हेतु युवाओ की कार्य योजना सम्बन्धी बैठक का बड़े स्तर पर आयोजन किया जाएगा । जिसमे आस पास के क्षेत्र एवं प्रदेश के युवा हिस्सा लेंगे ।
भाकियू नेता शुभम मलिक ने कहा कि सभी युवाओ को जगाने के लिए हमे प्रत्येक युवा को सरकार की गलत नीतियों व अग्निवीर जैसी योजनाओं के सही आंकड़े बताने होगे ।उन्होंने युवाओं से कहा की आर टी आई लगाना सीखना होगा सरकार से सही आंकड़े निकालने होंगे । युवाओ को सोशल मीडिया के जरिये क्रांति लानी होगी । सोशल मीडिया से युवाओ को जाग्रत करना होगा ।
अजय सिसौली ने कहा कि सबसे पहले गली गली , नुक्कड़ सभाए कर के युवाओ को जागृत करना पड़ेगा, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा युवा कार्यक्रम मे पहुँच सके ।
बैठक का संचालन अनुज बालियान हड़ौली ने किया। बैठक मे अनुराग चौ जिलाध्यक्ष मेरठ , अजय सिसौली , चौ हर्ष , सूरज बालियान , अभिजीत बालियान , अंकित दांगी , तनुज बालियान आदि शामिल रहे।