अनुज त्यागी,8171660000

जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश ग्राम बघरा में स्थित योग साधना यशवीर आश्रम का 22 वां वार्षिक महोत्सव व 51 किलो शुद्ध देसी घी के द्वारा संकट मोचन मनोकामना पूर्ण प्राचीन महायज्ञ संपन्न हुआ स्वामी यशवीर महाराज एवं ब्रहाचारी मृगेन्द्र ने वेद के पवित्र मंन्त्रों के द्वारा मन्त्रोंचार करके विधि विधान पूर्वक इस महायज्ञ को संपन्न कराया स्वामी यशवीर सरस्वती महाराज ने कार्यक्रम में आए हुए हिंदू वीर वीरांगनाओं को संबोधित करते हुए कहा इस महायज्ञ में जो भी श्रद्धा भक्ति के साथ घी सामग्री की आहुति देता हैं परमात्मा की कृपा से यज्ञ देवता के आशीर्वाद से आहुति देने वालों के संकटों का निवारण होता है और उनकी पवित्र मनोकामनाएं भी पूर्ण होती है सनातन धर्म के लोगों को आज भारत देश की जो वर्तमान स्थिति चल रही है उस पर पैनी दृष्टी रखनी चाहिए बाहरी और अन्दर की इस्लामिक शक्तियां कई प्रकार के जेहाद के षडयंत्रों का जाल फैला रखा हैं जो हिन्दू सेकूलर है जिनके मस्तिष्क में अपनी जाति व जातिय नेता सर्वप्रथम है सनातन धर्म और धार्मिक कट्टरता जिन हिन्दुओं के जीवन में नहीं है वे सबसे पहले मुसलमानों के जाल में फंसकर इनके षडयंत्र का शिकार होते है जो हिन्दू अपने सनातन धर्म पर अडिग है उनका मुसलमानों का किसी भी प्रकार का जेहाद कुछ नहीं बिगाड पाता है इसलिए सभी सनातनी अपने सनातन धर्म के लिए कट्टर बने जातिवाद के जहर को समाप्त कर दो जातिवादी नेताओं से दूरी बनाके रखो और अपना भाईचारा केवल सनातनी हिन्दू से रखो गौमांस खाने वालों व इस भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने का सपना देखने वालों से हमारा किसी भी प्रकार का कोई भाईचारा नही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू परिषद् के अन्तराष्टीय संगठन महामंत्री श्री मिलिंद परांडे जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा आज सनातन धर्म की रक्षा हिन्दुओ को आगे आना होगा और अपनी जनसंख्या को बढाना होगा भारत देश तब ही तक सुरक्षित है जब तक भारत में हिन्दू समाज बहुसंख्यक स्थिति में है


राजसत्ता पोस्ट 

मुज़फ्फरनगर,योग साधना आश्रम बघरा, 22 वे वार्षिक महोत्सव में हवन यज्ञ कुंड में धर्मपत्नी सहित आहुति देते वरिष्ठ पत्रकार सचिन जौहरी

—––—————————————————

स्वामी यशवीर महाराज ने कार्यक्रम में आये लगभग 10 हजार लोगों के सामने 4 प्रस्ताव रखे
1 प्रस्ताव केन्द्र सरकार वक्फ बोर्ड को समाप्त करे या सनातन बोर्ड की स्थापना करे सनातन बोर्ड को भी वक्फ बोर्ड के समान अधिकार मिले सनातन बोर्ड नहीं तो वक्फ बोर्ड भी नहीं
2 प्रस्ताव कोई भी मुसलमान सनातन धर्म की पूजा पाठ का सामान न बेंचे क्योंकि गौमांस खाने वाले को गौमाता काटने वाले को सनातन धर्म की पूजा पाठ का सामान बेचने का कोई अधिकार नहीं हैं यदि कोई पूजा पाठ का सामान बेचता मिले तो उस पर सनातन टैक्स लगाकर चेतावनी देकर छोड दो यदि फिर पूजा पाठ का सामान बेचता मिले तो दुगुणा टैक्स लगा दे
3 प्रस्ताव अपनी बस्ती में गांव शहर में अखाडा व्यायामशाला खोले और बच्चों को कुश्ती सिखाए एवं लाठी भाला फरसा धनुष बाण तलवार त्रिशुल आदि अपने परपंरागत हथियार अवश्य सिखाये आने वाले समय में इसकी आवश्यकता पडेगी
प्रस्ताव 4
सनातन धर्म के लोगों से ही फल सब्जी खाध पदार्थ का सामान खरीदे जहा पर नाम न लिखा हो भगवान वाराह का फोटो न हो वहा बिल्कुल न खरीदे डाक्टर भी तुम्हारे ही हो इनका कोई भरोसा नहीं इनके द्वारा कोई भी खतरनाक औषधि या इंजेक्शन आपको दिया जा सकता हैं,


कार्यक्रम के समापन बाद भण्डारे का आयोजन हुआ कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक निपेन्द्र शामली के जिला प्रचारक कुल्दीप सह प्रांत कार्यावाह सेवादास जी जिला कार्यावाह संजय जी श्रीमान लोकेन्द्र सुरेन्द्र भगत उदय कुमार विश्व हिंदू परिषद के मेरठ के सह प्रांत मंन्त्री राजकुमार पूर्व विधायक प्रमोद ऊंटवाल पूर्व विधायक विक्रम सैनी आदि गणमान्य उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *