मुजफ्फरनगर में भीषण दर्दनाक सड़क हादसा, अर्टिगा गाड़ी खड़े ट्रक में घुसी, हादसे में चार की दर्दनाक मौत दो घायल, पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल किया भर्ती।
अपडेट
मुजफ्फरनगर भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत,
सड़क हादसे में दो-तीन गंभीर रूप से घायल,
सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी अर्टिगा गाड़ी,
पुलिस ने चारो मृतकों के शव मोर्चरी भेजा,
पुलिस ने घायलों को अस्पताल किया भर्ती,
चारों मृतक व घायल अलीगढ़ के गोण्डा निवासी,
अलीगढ़ से केदारनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे,
नई मंडी क्षेत्र के NH 58 पचेन्डा पुल की घटना।
पुलिस बयान
अवगत कराना है कि आज दिनांक 12.09.2024 को समय करीब 5.00 बजे थाना नई मण्डी पुलिस को यूपी-112 के माध्यम से पचेंडा कलां बाईपास पर ट्रक तथा इर्टिगा गाड़ी में दुर्घटना होने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर पीआरवी, थाना प्रभारी नई मण्डी द्वारा पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए जानकारी की गयी तो पाया कि इर्टिगा गाड़ी में 07 युवक सवार थे जोकि अलीगढ से औली जा रहे थे, इर्टिगा गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे के हिस्से से टकरा गयी। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा घायलों को उपचार हेतु तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, दौराने उपचार 04 युवकों की मृत्यु हो गयी है तथा अन्य घायलों का इलाज चल रहा है । उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है । थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटवाकर यातायात सुचारु रूप से चलवाते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
प्रकरण के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमती रुपाली राव की बाईट
" "" "" "" "" "