शादीशुदा GF ने रात में कॉल करके प्रेमी को घर बुलाया.. पति-देवर संग मिलकर कमरे में ही गला दबाया और बोरे में पैक कर गंग नहर में फेंक दी लाश

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की ठोस लीडरशिप में हरिद्वार पुलिस ने फिर किया एक और शानदार खुलासा

हरिद्वार पुलिस ने सुलझाई युवक की उलझी हुई गुमशुदगी की गुत्थी

शादी शुदा औरत से प्रेम प्रसंग बना युवक का काल

गुमशुदा युवक की कॉल डीटेल ने खोले राज, पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

युवक के साथ प्रेम प्रसंग की जानकारी महिला के पति को होने पर बनाया युवक की हत्या का प्लान

महिला ने देवर व पति के साथ मिलकर युवक को उतारा मौत के घाट

कोतवाली मंगलौर पर मुस्तकीम निवासी मलकपुरा कोतवाली मंगलौर द्वारा स्वयं के पुत्र शादाब उम्र 24 वर्ष के घर से बिना बताए कहीं चले जाने के संबंध में कोतवाली मंगलौर में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।

हरिद्वार में मंगलौर के मलकपुरा से लापता शादाब (24) की हत्या उसकी प्रेमिका मरजीना ने अपने पति अफ़ज़ाल और देवर शावेज़ के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर शादाब की चप्पल और मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

पूछताछ में मरजीना ने बताया कि प्रेम-प्रसंग का पता चलने पर अफजाल और शावेज ने शादाब की हत्या की योजना बनाई थी। योजना के मुताबिक मरजीना ने शादाब को फोन कर रात्रि मुलाक़ात के लिए अपने कमरे पर बुलाया था।शादाब यहां पहुंचा तो तीनों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। साथ ही शव को बोरे में बांधकर रुड़की के पास गंगनहर में फेंक दिया था। एसपी ने बताया कि गुमशुदगी को हत्या में तरमीम कर लिया है। साथ ही अफजाल, मरजीना व शावेज को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं शादाब के शव की गंगनहर में तलाश की जा रही है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *