कावड़ सेवा शिविर का उद्धघाटन…
अनुज त्यागी,8171660000
मुज़फ्फरनगर,रूड़की रोड पर उज्जवल कास्टिंग पर आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जी के पुत्र चौधरी चरण सिँह टिकैत, किसान चिंतक एवं समाजसेवी सरदार सतनाम सिँह हँसपाल, bku महानगरध्यक्ष गुलबाहर राव, अरविन्द धनगर पूर्व सभासद ने कावड़ सेवा शिविर का फिता काटकर उद्धघाटन किया!
इस अवसर पर शिविर आयोजक राजकुमार मित्तल, संजीव मित्तल, इकाई अध्यक्ष संदीप मित्तल, नितिन मित्तल, उज्जवल मित्तल,अनुज बंसल,आशु मित्तल,अनुज कुमार आदि ने शिव भोलेनाथ जी का प्रतीक चिन्ह फोटो चरण सिँह टिकैत जी को सप्रेम भेंट की…सभी ने बड़े ही श्रद्धा भाव से कावड़ियों को अपने हाथों से लंगर प्रसाद छकाया यह कावड़ शिविर 1अगस्त तक निरंतर 24घंटे चलता रहेगा!जिसमे दवाई, भोजन एवं विश्राम की व्यवस्था रहेगी!
" "" "" "" "" "