मुज़फ्फरनगर:- विश्व हिंदू महासंघ ने गौरक्षपीठाधिश्वर आदरणीय योगी जी महाराज का 53 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया विहिम प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान भिखारी प्रजापति जी के आह्वान पर पूरे उत्तर प्रदेश में यह कार्यक्रम 5 जून से 11 जून तक हिंदू स्वाभिमान सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है


आज के कार्यक्रम में मुख्यतिथि विहिम उ.प्र.प्रदेश अध्यक्ष एवं सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उ.प्र. सरकार श्रीमान भिखारी प्रजापति जी,मुख्यवक्ता हस्तिनापुर संभाग प्रभारी श्री नरेश उपाध्याय उर्फ बिल्लू प्रधान ,विशिष्ट अतिथि के रूप में- पंकज वालिया प्रभारी सहारनपुर मण्डल,नरेंद्र सिंह पंवार संयोजक हिन्दू संघर्ष समिति, डा.सतीश कुमार  प्रदेश मंत्री गौरक्षा जिलाध्यक्ष सहारनपुर,श्रीमती आशा सब्बरवाल  प्रदेश मंत्री मातृशक्ति, सचिन सिंघल  जिला मंत्री भाजपा, संजय मिश्रा  अध्यक्ष नवीन मंडी व्यापार संघ, पवन मित्तल  अध्यक्ष शहीद भगत सिंह एकता मंच,श्री मुकेश बंसल  समाजसेवी, राजेश संगल जी जिला प्रभारी विहिम मु.नगर,श्री संजय वर्मा  जिला प्रभारी सहारनपुर, रविंद्र कालखंडे  जिलाध्यक्ष शामली रहे आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता शहीद भगतसिंह एकता मंच के अध्यक्ष पवन मित्तल जी ने की और संयुक्त संचालन विहिम मु.नगर जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा व जिलामहामंत्री एड. वैभव यादव ने किया
कार्यक्रम में सर्व प्रथम भारत माता के चित्र पर दीप प्रजवलित कर नमन किया और योगी जी महाराज के जन्मोत्सव पर उनके चित्र पर तिलक कर उत्तम स्वास्थ्य और दिर्धायु होने की कामना की कार्यक्रम में पधारे सभी पदाधिकारीयों,मातृशक्ति का विहिम मु.नगर जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने अपनी सम्पूर्ण टीम सहित भगवा पटका व पुष्पमाला पहनाकर उनका स्वागत कर अभिनंदन किया
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे विहिम प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रजापति जी ने कहा की…….
……
साथ ही उपस्थित सभी मंचासीन पदाधिकारीगणो ने भी गौरक्षपीठाधिश्वर योगी जी महाराज के जन्मोत्सव पर अपने अपने विचार रखे और जन्मोत्सव की मंगलमयी शुभकामनायें दी
साथ ही गौरक्षपीठाधिश्वर योगी जी महाराज व विहिम में आस्था रखने वाले कई हिन्दू वीरों मातृशक्ति को संगठन में शामिल करते हुए जिम्मेदारी दी और नियुक्ति पत्र दिए तथा सभी को नवीन जिम्मेदारी की हार्दिक शुभकामनायें दी
इस मौके पर-सुंदरलाल उपाध्याय,धर्मेंद्र मिश्रा,रंजीत शर्मा,विनोद गुप्ता,अरविन्द ठाकुर,अनुज सिंघल,मोहित सोलंकी,पंकज प्रजापति,आकाश वर्मा,अर्जुन रजोरिया,मनोज कौशिक,अंकुर पहलवान,नारायण सिंह,सुबोध वर्मा,संदीप मित्तल,पंकज प्रजापति,अरविंद बालियान,डा. अजय शर्मा,पूनम गोस्वामी,गीता मलिक, संगीता पाल,चिया राजपूत,गुलाब सिंह गुर्ज़र,रवि राय,अंकित पुंडीर,अनिल भारद्वाज,रवि तिस्वार,रोहित खत्री,अमित कौशिक,राकेश भटनागर,प्रदीप पाल,नितिन प्रजापति,ओमबीर सिंह पाल,प्रदीप जाटव,सुधीर कुमार,राधेश्याम सैन,धीरज पुंडीर,सूरज सैनी, विक्की कश्यप,सोनू जाटव,

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *