अनुज त्यागी
मेरठ। चलती सेंट्रो कर में आग लगने से पांच लोग जिंदा जले,चौधरी चरण सिंह कावड़ पर जॉनी और भोला के बीच मार्ग पर सेंट्रो कार में लगी आग,अनुमान लगाया जा रहा है सेंट्रो कार में चार लोग सवार थे। चार लोग कार के अंदर ही जिंदा जल गए,मरने वालों में एक बच्चा भी बताया जा रहा है,मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड गाड़ी ने आग पर काबू पाया,कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई,आग बुझाने पर कार के अंदर जले हुए 4 कंकाल दिखाई दिए,कार में आग लगने से गंग नहर पटरी पर भी झाड़ियां में आग लग गई।
मोके पर पहुची पुलिस
एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि दिल्ली से हरिद्वार जा रही एक सेंट्रो कार के जलने की सूचना मिली थी। सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग इतनी तेज थी कि आसपास की झाड़ियों में भी आग लग गई थी। कार की आग बुझाने पर उसमें चार कंकाल मिले हैं।
फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है। अभी किसी की भी शिनाख्त नहीं हो सकी है। आसपास के जिलों को सूचना दी जा रही है। कार की चेचिस नंबर आदि से कार मालिक की पहचान की जाएगी। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी। फिलहाल फोरेंसिक जांच के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा।कार दिल्ली निवासी सोहनपाल सिंह के नाम पर है।
" "" "" "" "" "