बिजनौर,गुरुवार 31 मई:बदन को झुलसा देने वाली इस गर्मी में समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव राजा भैया (रजत त्यागी) जनसेवा में लगे हुए है, राजा भैया एवम उनके साथियों ने भरी दोपहर राहगीरों को ठंडा पानी तथा शरबत पिलाने का निर्णय किया राहगीरों ने राजा भैया को 2027 में उनके विधानसभा चुनाव के लिए खूब आशीर्वाद दिया, बताते चले की राजा भैया (रजत त्यागी) नूरपुर विधानसभा से 2027 के चुनाव की तैयारी में लगे हुए है, इसी बीच गर्मी को देखते हुए राजा भैया ने प्याऊ की व्यवस्था कराई गई, लोगो ने बताया की राजा भैया इस से पहले भी प्याऊ भूखे लोगो के लिए लंगर चलाते रहते है,राजा भैया के साथ उनके साथियों ने भी गर्मी की परवाह न करते हुए राहगीरों की खूब सेवा की। राजा भैया के साथ विनीत भारद्वाज, रईस मालिक, ओवेस मालिक, गुलशन चौधरी, नदीम, वितिन चौधरी, आदि लोग सम्मलित रहे।
" "" "" "" "" "