विश्व धर्म संसद के आयोजन हेतु पहली आधिकारिक बैठक गाज़ियाबाद में सम्पन्न
श्री तुफैल चतुर्वेदी विश्व धर्म संसद के मुख्य समन्वयक, डॉ उदिता त्यागी मुख्य संयोजक,अक्षय त्यागी आयोजन समिति के अध्यक्ष व शिवशक्ति धाम डासना के महंत उत्तराधिकारी राजेश यादव भोजन व सुरक्षा व्यवस्था प्रमुख होंगे।
यति नरसिंहानंद सरस्वती फाउंडेशन शिवशक्ति धाम डासना में अन्य संस्थाओं के सहयोग से विश्व धर्म संसद का आयोजन करेगी
प्रधानमंत्री द्वारा जगह जगह इस्लामिक जिहाद के खतरे पर बात करना चिंतनीय-महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी
जिहाद की विभीषिका को ना समझने के कारण सम्पूर्ण मानवता विनाश की ओर-तुफैल चतुर्वेदी जी
गाजियाबाद:आज हिंदूवादी विचारक श्री विनोद सर्वोदय जी की अध्यक्षता में आर डी सी में एक होटल में विश्व धर्म संसद के आयोजन हेतु पहली आधिकारिक बैठक का आयोजन हुआ।
विश्व धर्म संसद का आयोजन 17,18,19,20 और 21 दिसंबर 2024 को शिवशक्ति धाम डासना में यति नरसिंहानंद सरस्वती फाउंडेशन के द्वारा अन्य संस्थाओं के सहयोग से किया जाएगा।
बैठक को सम्बोधित करते हुए शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि आज इस तरह से भारत के प्रधानमंत्री को जगह जगह अपनी सभाओ में इस्लामिक जिहाद की चर्चा करनी पड़ रही है,ये बहुत ही चिंता की बात है।यह दर्शाता है कि स्थिति अब कितनी खराब हो चुकी है।प्रधानमंत्री जी ने अपनी चुनावी सभाओं में वही सब कुछ कहा है जो हम पिछले अनेक वर्षों से कहते आ रहे हैं।आज प्रधानमंत्री जी की बात को गम्भीरता से लेकर इसका समाधान खोजने की जरूरत है।हमे यह भी समझना पड़ेगा कि इस्लामिक जिहाद किसी समुदाय विशेष,किसी क्षेत्र विशेष या देश विशेष की समस्या नहीं है बल्कि सम्पूर्ण विश्व के गैर मुस्लिमो की समस्या है और इसके समाधान के लिये विश्व स्तर के प्रयास अति आवश्यक है।विश्व धर्म संसद इसका रास्ता खोजने का कार्य करेगी।विश्व धर्म संसद के लिए चारो पीठो के जगद्गुरु शंकराचार्य जी को मार्गदर्शन के लिये निवेदन किया जा चुका है।अब हम देश के सभी पंथों,सम्प्रदाय और धार्मिक समूहों के धर्मगुरुओ से विश्व धर्म संसद का सहयोगी बनने का निवेदन करेंगे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए सुप्रसिद्ध विचारक श्री तुफैल चतुर्वेदी जी ने कहा कि जिहाद की विभीषिका को न समझने के कारण ही आज सम्पूर्ण मानवता विनाश की ओर तेजी से जा रही है।हम सनातन धर्म के मानने वाले इस्लामिक जिहाद के सबसे निरीह शिकार रहे हैं।इतने अवर्णनीय अत्याचारों के बाद भी हम विश्व को अपनी पीड़ा बता नहीं पाए जिसके कारण सम्पूर्ण विश्व इस्लामिक ज़िहाद को समझने में असफल हो गया।आज समय आ चुका है कि हम अपनी गलतियों को सुधारते हुए सम्पूर्ण विश्व को अपने साथ हो रहे अन्याय और अत्याचारों की सच्चाई से अवगत कराए और सम्पूर्ण विनाश को वैचारिक रूप से संघर्ष के लिये तैयार करें।हम विश्व धर्म संसद के माध्यम से अपनी यह जिम्मेदारी पूरी करेंगे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए विनोद सर्वोदय जी ने कहा कि जो अमानवीयता गत वर्ष 7 अक्टूबर को हमास के जिहादियों ने निर्दोष यहूदियों के साथ दिखाई,वह उन्होंने हजारो बार हमारे साथ कि है।अब समय आ गया है कि हम हिन्दू दुनिया को दिखाए की हम अहिंसक हैं परंतु कायर या कमजोर नहीं।
बैठक में श्री अक्षय त्यागी जी ने कहा कि यह एक दैवीय आयोजन होगा।हम इसको करने में कोई भी कसर नही छोड़ेंगे और इस आयोजन के बाद सम्पूर्ण विश्व का इस्लाम के जिहाद के बारे दृष्टिकोण बदल जायेगा।
बैठक में अनिल यादव,बृजमोहन सिंह,नीरज त्यागी,संजय त्यागी,नरेंद्र त्यागी,मोहित बजरंगी तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे।