मुज़फ्फरनगर 5 मई:-शहीद भगत सिंह एकता मंच के तत्वाधान में आज मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर 22वीं जल सेवाओं का उद्घाटन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर मैत्री गिरी जी महाराज रही विशिष्ट अतिथि डॉक्टर हेमानंद सरस्वती जी, महात्मा सर्वानंद जी ,चौधरी जगपाल सिंह जी, संत शिवपुरी जी महाराज रहे कार्यक्रम का संचालन श्री विकास पवार जी ने किया,
कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए मुख्य अतिथि मैत्री गिरी एवं अन्य अतिथियों ने शहीद भगत सिंह और भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन करके किया
कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्री विकास पवार जी ने शहीद भगत सिंह एकता मंच का परिचय देते हुए बताया कि पिछले 22 वर्षों से जल सेवा (पीयाऊ) जनता रसोई, रक्तदान शिविर, गरीब बच्चों की शिक्षा, लावारिस शवो के दाह संस्कार आदि का कार्य एकता मंच करता आ रहा है मुख्य अतिथि मैत्री गिरी जी ने जल ही जीवन है आदि विषय पर प्रकाश डालते हुए नर सेवा नारायण सेवा के महत्व को बताया विशिष्ट अतिथि डॉक्टर हेमानंद सरस्वती जी ने उत्तराखंड त्रासदी में पीड़ितों को किस रूप में जल सेवा दी गई और शहीद भगत सिंह एकता मंच संगठन ने पीड़ितों के शवों के संस्कार में किए कार्यों का वर्णन किया,
विपुल छाबड़ा जी ने मेरा रंग दे बसंती चोला गीत गाकर माहौल देशभक्ति से पूर्ण कर दिया,
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन के संस्थापक अनमोल रतन छाबड़ा , सरदार सतपाल सिंह मान , सरदार जसवीर जौली , मास्टर विजय पाल , सतीश मलिक , नरेंद्र पवार , पवन मित्तल , सरदार बलविंदर सिंघसल, सरदार इकबाल सिंह, राजकुमार साहनी, सुनील शर्मा, सचिन मल्होत्रा, श्याम मल्होत्रा जी, अमरलाल धमीजा, सुदेश बक्शी, नरेंद्र शर्मा, सुंदरलाल नारंग, कमलकांत एड्वोकेट ,ओमप्रकाश शर्मा, बाल बहादुर, महेशो चौधरी, डॉक्टर धर्मेंद्र , रमेश साई जी, श्रीमती मनीषा दत्त, रोशन जी, मुकुल दुआ जी, सरदार मलकीत सिंह , सरदार बलदेव सिंह सहित सैकड़ो शहीद भगत सिंह एकता मंच के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।