मुज़फ़्फ़रनगर।आज खतौली विधानसभा के गांव युसुफपुर पिपल्हेड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची,जिसमे अभिषेक चौधरी गुर्जर ब्लाक प्रमुख चरथावल अक्षय पुंडीर एवं सत्यव्रत बालियान संयुक्त रूप से अतिथि रहे,
यात्रा का शुभारंभ करते हुए अभिषेक चौधरी ने कहा कि विकसित भारत की संकल्प की सिद्धि के लिए 9 से 10 सालों में मोदी सरकार ने प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया है,मोदी जी विकास वाली गाड़ी पूरे देश के 2.5 लाख से ज्यादा न्याय पंचायत और 3600 से ज्यादा नगर पालिकाओं में जाकर विकास की गति को बढ़ाने का काम कर रही है
मोदी जी के द्वारा चलाये गए जन औषधि केंद्र का आम नागरिक फायदा ले रहा है,जनऔषधि केंद्र देश मे 10000 से बढ़ाकर 25000 किये जा रहे है,
यात्रा के शुभारंभ में ग्राम प्रधान राजकुमार भगत जी,रविन्द्र राणा,दिनेश राणा,रणवीर नागर, सतपाल सिंह,राजपाल सिंह,सुंदरपाल सिंह जिला अध्य्क्ष पिछड़ा मोर्चा, मनोज चौधरी धर्मेंद्र बिरला उपस्थित रहे!!