मुज़फ्फरनगर: शाहपुर में एक बार फिर दिन निकलते ही कस्बे के चर्चित बाग में अवैध रूप से कटान का कार्य शुरू हुआ। शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन मौन साधे रहा। बाग कटता देख राहगीरों ने रुककर बाग काटने की परमिशन मांगी तो बाग काटने वाला ठेकेदार अपना सामान उठाकर फरार हो गया है। आपको बता दे की शाहपुर का यह वह चर्चित बाग है जिस पर पिछले साल से नगर व क्षेत्र के लोग आपत्ति जता रहे हैं। यह बाग कस्बे के बड़े भूमाफियाओं ने खरीद रखा है। आधे हिस्से का बाग काटकर भूमाफिया पहले ही प्लाटिंग कर चुके है। बाग के आधे हिस्से में भूमाफिया बाग काटकर फ्लोटिंग करने में की फिराक में है। अब इनकी गिद्ध नजर शेष बचे बाग को काटकर उसमें भी कॉलोनी बनाने की है। स्थानीय पुलिस प्रशासन सूचना के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी व समाजसेवी अजय बलियान माजरा ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस, एसडीएम, वन विभाग को दी लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई। इस सम्बंध में जिलाधिकरी को भी शिकायत भेजी।