ग़ाज़ियाबाद। आज दिनांक 30/11/2023 को मैं डॉक्टर ब्रजपाल सिंह त्यागी आप सभी लोगो का आभार व्यक्त करते हुए आपके माध्यम से निम्न संदेश देना चाहता हूँ :-

1. मेरा पेशा मानवता की सेवा करना है। कोई व्यक्ति विशेष पुरबिया समाज और त्यागी भूमिहार समाज के बीच मे अपने राजनीतिक स्वार्थ को साधने के लिए फूट डालने की कोशिश कर रहा है| मेरे शब्दों को तोड़ मरोड़ कर, उनका गलत अर्थ निकाल कर, पुरबिया समाज को भ्रमित करने की चेष्ठा की गई | अतः मैं इस प्रेस वार्ता के द्वारा यह बताना चाहता हूँ कि त्यागी भूमिहार समाज व राष्ट्रवादी जनसत्ता दल पार्टी की 3668 संस्थाओं के सभी सदस्य मेरे वक्तव्य से सहमत है और आज उन्होंने अपने प्रतिनिधि भेज कर इस मुहिम मे मेरा साथ देने का वादा किया है | अगर उक़्त प्रकरण में पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं की जाती है तो ग़ाज़ियाबाद जनपद् में जल्द ही डॉ ब्रजपाल सिंह त्यागी जी के समर्थन में आंदोलन किया जायेगा।

2. राष्ट्रवादी जन सत्ता दल के अध्यक्ष श्री श्रीकांत त्यागी जी के साथ पूर्व मे हुए वार्तालाप के रुझान मे समाज की स्वास्थ सेवाओं को प्रथम रखते हुए कुछ निर्णय लिए गए, जो की इस प्रकार है|-

अ.पांच लाख सहयोग धनराशि जो राष्ट्रवादी जनसत्ता दल के सभी सदस्यों व उनके आश्रित जनों को उपलब्ध कराया जाएगा जिसका लाभ वो किसी भी बीमारी के लिए किसी भी अस्पताल मे ले सकते है|
ब. राष्ट्रवादी जन सत्ता दल के मेम्बर को फ्री ब्लड बैंक सेवा दी जाएगी जिसमे किसी भी समय कोई भी मेम्बर जरूरत पड़ने पर उसका लाभ उठा सकता है|
3. सभी समाज के जरूरत मंद लोगो के लिए हर्ष ईएनटी हॉस्पिटल परिवार 7 अप्रैल से 17 अप्रैल, 2024 तक 111 कान के परदे निशुल्क बनाएगा | हॉस्पिटल की हेल्पलाइन नंबर 0120-4552014 पर कॉल करके अपना पंजीकरण आज से 5 अप्रैल, 2024 तक कर सकते हैं|
4. प्रेस वार्ता मे आने वाले सभी गणमान्य व्यक्ति व पत्रकार बंधुओं को हमारी ओर से हार्दिक अभिनंदन व धन्यवाद |

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *