मुज़फ़्फ़रनगर।रालोद जिला कार्यालय सर्कुलर रोड पर सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 148 वीं जयंती के अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र के पर पुष्प अर्पित किए गए और और पार्टी के विधान मंडल दल के नेता राज्यपाल बालियान ने सरदार पटेल जी के जीवन में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों की चर्चा की,
इससे पहले विधायक राजपाल बालियान, पूर्व विधायक पूर्व मंत्री प्रदेश के संगठन महासचिव पार्टी के नेतागन और कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय मुजफ्फरनगर पहुंचकर ज्ञापन दिया आज का ज्ञापन गन्ना मूल्य वृद्धि आवारा पशुओं का मुद्दा आलू धान सहित सभी कृषि उत्पादकों का का लाभकारी मूल्य तय कर एम एस पी कानून बनाया जाए आज किस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, प्रदेश संगठन महासचिव अजीत राठी , प्रभात तोमर मंडल अध्यक्ष, जियाउर रहमान , सलीम चोकड़ा ,अंकित बालियान जिला पंचायत सदस्य यूनुस जिला पंचायत सदस्य जगदीश आर्य खतौली दिमाग सिंह , कमल गौतम ,पंकज राठी, भूपेंद्र राठी ,मुन्नू, विनोद मेगा खेड़ी , अख्तर, शैलेंद्र तोमर, डॉक्टर वसीम त्यागी, ललित सहरावत, निशु आदि गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
" "" "" "" "" "