कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
दुबई (विदेश ) भेजने के नाम पर 2 युवकों से 1 लाख 40 हजार कि ठगी
आपको बता दे पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद कौशाम्बी का है जहां दो युवकों को दुबई (विदेश) भेजने के नाम पर 1 लाख 40 हजार कि ठगी की गई, दोनो युवकों को टूरिस्ट वीजा पर भेजा दुबई, वहां पहुंच कर युवकों ने घर वालो को बताई आप बीती, करीब 20 से 25 दिन रहने के बाद युवक भारत लौटे, पीड़ित युवकों ने सीओ सिराथू को दी लिखित तहरीर, सोहराब और जीतू नाम के दो युवकों ने कि है ठगी, सोहराब और जीतू पूर्व में भी कई लोगों से ऐसे ही कर चुका है ठगी , सोहराब कजियाना कड़ा धाम और जीतू नगर पंचायत दारानगर के है मूल निवासी, कड़ा धाम थाना का है पूरा मामला|
"
"" "" "" "" "