अम्बेडकरनगर-पुलिस मुठभेड़ में दुपट्टा खीचने वाले 2 मनचलो को लगी गोली,,
गिरफ्तार मनचलो को मेडिकल के लिए ले जा रही थी पुलिस
बसखारी के पास पेशाब करने के लिए रुकवाई गाड़ी, गाड़ी रुकने के बाद सिपाही की राइफल छीन कर भागने लगे थे दोनों मनचले,
बता दे कल दिन शनिवार को
मोहम्मद शहवाज और मोहम्मद अरबाज ने की थी घिनौनी करतूत,सड़क पर जा रही छात्रा का दुपट्टा खींचा , छात्रा गिर गयी , पीछे से आ रही गाड़ी छात्रा पर चढ़ गई , छात्रा की मौत हो गयी,जिसके बाद शाहवाज और अरबाज को पुलिस में गिरफ्तार कर लिया था,
दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार फैसल के खिलाफ भी मुक़दमा दर्ज कर गिरफ्तारी की गई थी,
मृतक छात्रा के साथ पहले भी इन लोगों के द्वारा की जा रही थी छेड़छाड़।।
" "" "" "" "" "