Breaking news

धर्म परिवर्तन करने वालों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जौनपुर। केराकत पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने हेतु प्रचार-प्रसार कर रही एक महिला समेत सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है , आरोपियों के कब्जे से प्रचार-प्रसार में प्रयोग की जाने वाली सामाग्री बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी केराकत अपनी टीम द्वारा धर्म परिवर्तन कराने हेतु प्रचार प्रसार कर रहे एक महिला अभियुक्त सहित 4 अभियुक्त 1. गोविन्द लाल पुत्र लालबहादुर निवासी सिहौली थाना केराकत । 2. जितेन्द्र कुमार पुत्र लौटू राम निवासी विक्रमपुर थाना केराकत । 3. सुरेन्द्र गौतम पुत्र जयराम गौतम निवासी प्यारेपुर थाना सरायख्वाजा । 4. ऊषा देवी पत्नी श्रवण कुमार निवासी विक्रमपुर थाना केराकत को प्रचार-प्रसार सामग्री के साथ ग्राम विक्रमपुर से गिरफ्तार किया गया,

आरोपियों के पास से 9 बाइबिल की बड़ी पुस्तक , 1 छोटी , बाइबिल का गुटका पवित्र शास्त्र एक, डायरी जिसमें विभिन्न रोगों के उपचार व उपचार से ठीक होने का फीडबैंक व अन्य हस्तलेख एक, प्रभु ईशु के प्रचार के पोस्टर सफेद 98, सत्संग प्रार्थना पत्र पम्पलेट गुलाबी रंग 138, जन्म जीवन मृत्यु फिर क्या पम्पलेट 293, पम्पलेट विश्वास के 5 कदम 36, पम्पलेट परमेश्वर कैसे खोजे 14, नाम लिखा लिफाफा सफेद 24, सफेद लिफाफा सादा 32, ढोलक एक, हरमोनियम 01, माइक स्टैण्ड 02, माइक केबल 06, माइक 04, लाउडस्पीकर साउण्ड मिक्स मशीन 01, सेल्फी स्टैण्ड 01, स्टील स्पीच स्टैण्ड एक, पेन्ड्राइव एक, कैम्प कार्डर माइक्रोफोन 01, साउण्ड मशीन कनेक्टर 02 बरामद हुआ है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *